1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले वनडे में युवराज को खिलाने पर धोनी डांवाडोल

१७ अक्टूबर २०१०

रविवार को कोच्चि में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में युवराज सिंह के खेलने पर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शनिवार को इस बारे में साफ साफ कुछ नहीं बता पाए.

https://p.dw.com/p/PfuG
युवराज सिंहतस्वीर: AP

कप्तान धोनी ने युवा खिलाड़ी सौरभ तिवारी के खेलने के संकेत दिए. युवराज सिंह को हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन वनडे सीरीज में उनकी वापसी हुई है. जब उनसे पूछा गया कि क्या युवराज रविवार के मैच में खेलेंगे, तो धोनी ने कहा कि आपको इसके लिए कुछ इंतजार करना होगा.

धोनी ने कहा, "इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि टीम में किस अनुभवी खिलाड़ी या युवा खिलाड़ी की वापसी हो रही है. हर सीरीज महत्वपूर्ण होती है. टीम के लिए जितने ज्यादा खिलाड़ी मुकाबले में हैं, उतना ही अच्छा है. सुरेश रैना हों, युवराज सिंह हो या कोई युवा खिलाड़ी हो, या फिर मैं ही क्यों न हूं, सबके मामले में ऐसा ही है."

हालांकि मुरली विजय के मामले में धोनी के ज्यादा सोचना नहीं पड़ा. जब उनसे विजय के खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हां, मुरली विजय खेलेंगे." उन्होंने कहा कि सौरभ तिवारी हमेशा बड़े शॉट लगाते हैं इसलिए वह छठे या सातवें नंबर पर खेलने के लिए सटीक खिलाड़ी हैं. धोनी के मुताबिक आईपीएल में तिवारी को अच्छे मौके मिले और उन्होंने फायदा भी उठाया.

धोनी ने कहा, "हम उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं क्योंकि वह पिछली कुछ सीरीज से टीम का हिस्सा रहा है. उसे आईपीएल में इंटरनेशनल गेंदबाजों के खिलाफ खेलने का मौका भी मिला है. इसलिए मुझे लगता है कि अब उसे आखिरी 11 में शामिल करने का सबसे सही मौका है."

सौरभ तिवारी भी महेंद्र सिंह धोनी के राज्य झारखंड के रहने वाले हैं. इस बात से धोनी खुश दिखे. उन्होंने कहा, "कोई झारखंड से आया है यह बहुत अच्छी बात है. छोटे राज्य के खिलाड़ियों के लिए देश की टीम में शामिल होना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं है."

इस सीरीज में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को हराना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि 1998 के बाद से कंगारुओं ने सारी वनडे सीरीज जीती हैं. इसलिए धोनी भी इस सीरीज के नतीजे के बारे में बोलते वक्त काफी सावधान रहे. उन्होंने कहा, "पिछले एक दो बार जब ऑस्ट्रेलियाई भारत आए तो मैंने लगभग सभी टॉस हारे. कुछ विकेट ऐसे रहे कि हम बढ़िया स्कोर नहीं बना पाए. पिछली बार तो हम कई बेहद करीबी मैच हारे."

तीन मैचों की सीरीज रविवार से शुरू हो रही है. भारत इस वक्त दुनिया में दूसरे नंबर पर है और अगर वह ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो चौथे नंबर पर खिसक जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें