1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहिए वाला पादरी यू ट्यूब में हिट

१९ अगस्त २०१०

हंगरी के एक कैथोलिक पादरी ने ईश्वर का संदेश पहुंचाने और युवाओं को आकर्षित करने का अनोखा तरीका ढूंढा है. वह स्केटबोर्ड पर स्केटिंग करते हैं. उनका ये तरीका यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा है. एक लाख 70 हज़ार लोग आकर्षित.

https://p.dw.com/p/OrJ9
तस्वीर: Per Liljas

पहियों पर संदेश पहुंचाने के तरीके ने हंगरी के रेवरेन्ड सोल्तान लेंडावी को यू ट्यूब पर मशहूर कर दिया है. वह ईश्वर का संदेश पहियों पर लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. हंगरी की स्लोवेनिया से लगी सीमा पर एक गांव में लेंडावी रहते हैं. उनका मानना है कि स्केटबोर्ड पर सवार हो युवाओं तक पहुंचना और उन तक ईश्वर का संदेश पहुंचाना सबसे आसान है.

फनी प्रीस्ट स्केटबोर्डिंग नाम का वीडियो यू ट्यूब पर है और इसे अब तक एक लाख 70 हज़ार लोग देख चुके हैं और इसका एक संस्करण संगीत के साथ भी बन चुका है.

लेंडावी का कहना है कि वह सेंट जॉन बोस्को के रास्ते पर चल रहे हैं. बोस्को एक इतालवी पादरी थे जो 19वीं सदी में शिक्षाविद भी थे. उन्होंने अपना सारा जीवन गरीब युवकों और बच्चों के लिए दिया. उन्हें पढ़ाने के लिए अलग अलग तरह के खेल वह इस्तेमाल करते थे. लेंडावी कहते हैं, "कई बार मुझे लगा कि यही एक तरीका है जो कई लोगों को जीसस के पास ले कर आ सकता है."

लिंडावी ने स्केटबोर्ड चलाना 14 साल की उम्र में सीखा था. लेकिन पादरी बनने के बाद उन्हें लगा कि वह इस कला का उपयोग युवाओं को आकर्षित करने के लिए कर सकते हैं. लिंडावी ने बताया, "16 से 18 साल के तीन युवा जो पहले कभी चर्च नहीं गए थे लेकिन जब मैंने उन्हें स्केटबोर्ड की कुछ ट्रिक्स दिखाईं तो अब वे चर्च में नियमित आते हैं."

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें