1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाइलिन के चक्र में ओडीशा और आंध्र

Abha Mondhe१२ अक्टूबर २०१३

भारी बारिश और तूफानी हवाओं के बीच भारत के पूर्वी तट से करीब पांच लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. 200 किलोमीटर प्रति घंटा की हवाओं वाले पाइलिन से जूझता पूर्वी तट.

https://p.dw.com/p/19yZY
तस्वीर: Reuters

माना जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से उठे इस तूफान का असर करीब सवा करोड़ लोगों पर पड़ेगा जिनमें से अधिकतर लोग ओडीशा और आंध्रप्रदेश के हैं. तूफान के तट पर पहुंचने से पहले ही तेज हवाओं के कारण बिजली के खंबे और पेड़ों के गिरने की खबरें हैं. भुवनेश्वर सहित ओडीशा और आंध्र के कुछ तटीय इलाकों में बिजली बंद कर दी गई. तट से लगे गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया हालांकि कई लोगों ने बार बार मिली चेतावनी के बावजूद जाने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि सरकार पहले भी इस तरह चक्रवात की चेतावनी देती रही है लेकिन कुछ हुआ नहीं.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष शशिधर रेड्डी ने कहा कि यह देश में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए किया गया सबसे बड़ा अभियान है.

लंदन में ट्रॉपिकल स्टॉर्म रिस्क सेंटर ने इस तूफान को पांच की श्रेणी में रखा है, जो सबसे गंभीर है. वहीं अमेरिका की नौसेना मौसम सेवा के मुताबिक समंदर में हवाएं 240 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हैं.

ओडीशा के पारादीप में 18 नाविकों को बचा लिया गया. शुक्रवार को ही यहां के बंदरगाह को खाली करवा दिया गया था. यहां से कोयले, कच्चे तेल और इस्पात का व्यापार होता है. तट पर खड़े 20 लाख बैरल की क्षमता वाले तेल के जहाज को यहां से भेज दिया गया.

तेज हवाओं के कारण अलग अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. तूफान के तट पर आते ही, गोपालपुर, गजपति, गंजम, खुद्रा, पुरी, जगतसिंहपुर, नयागढ़, भद्रक और केंद्रपारा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

Zyklon Phailin Satellitenbild 11.10.2013
तस्वीर: AP Photo/U.S. Navy Joint Typhoon Warning Center

हावड़ा और विशाखापट्टनम के बीच की सभी ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया और ओडीशा के तटों पर बिजली आपूर्ति रोक दी गई है. एयर इंडिया, इंडिगो और जेट एयरवेज की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

बताया जा रहा है कि तूफान के असर से पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार में बारिश हो सकती है. 1999 में ऐसे ही एक भारी तूफान के कारण ओडीशा में करीब दस हजार लोगों की जान गई थी.

एएम/एनआर (पीटीआई, रॉयटर्स)