1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाई के बाद क्लोपेट्रा बनेगी

१९ जनवरी २०१३

भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म लाइफ ऑफ पाई की शानदार कामयाबी के बाद निर्देशक आंग ली ने संकेत दिए हैं कि वह क्लोपेट्रा पर फिल्म बना सकते हैं, जिसमें एंजेलीना जोली भी होंगी. लाइफ ऑफ पाई 11 ऑस्कर की होड़ में है.

https://p.dw.com/p/17NVV
तस्वीर: Getty Images

पहले भी एक ऑस्कर जीत चुके ली ने कहा कि जोली ने उनसे संपर्क किया है और वह इस विषय पर विचार कर रहे हैं. मिस्र की महारानी क्लोपेट्रा पर प्रस्तावित फिल्म के लिए जोली ने ली को बुलाया है.

ली की शानदार कैमरावर्क और तकनीकी खूबियों वाली फिल्म लाइफ ऑफ पाई को इस साल 11 ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है. उनका कहना है कि वह क्लोपेट्रा के प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं और यह बहुत आकर्षक लग रहा है. ताइवान में पैदा हुए अमेरिकी फिल्मकार ली का कहना है, "सोनी ने मुझसे कहा है कि मैं फिल्म की शूटिंग करूं और जोली ने मुझसे साथ मिल कर काम करने को कहा है. मैं दोनों का बहुत सम्मान करता हूं. प्रोजेक्ट बहुत आकर्षक दिख रहा है. यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी. इसलिए मैं इस पर खास नजर रख रहा हूं. ऐसे मौके कभी कभार ही मिलते हैं और उम्मीद है कि मैं इसे ले लूंगा."

Life of Pi - Schiffbruch mit einem Tiger Schauspieler
लाइफ ऑफ पाई के कलाकारों के साथ आंग लीतस्वीर: AFP/Getty Images

37 साल की एंजेलीना जोली भी ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकी हैं. क्लोपेट्रा पर प्रस्तावित फिल्म में इतिहास की झलक दिखाने की कोशिश होगी और यह एक बेहद महंगी फिल्म बनेगी. क्लोपेट्रा मिस्र की आखिरी फराओ थीं और उनका शासनकाल ईसा मसीह के जन्म से ठीक पहले का था.

लाइफ ऑफ पाई की कामयाबी और ऑस्कर में नामित होने के बाद ली अपने गृह नगर ताइपे आए हुए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े हैं और करीब 45 करोड़ डॉलर की कमाई की है. एक भारतीय युवा पर बुनी गई कहानी की ज्यादातर शूटिंग ताइवान के आस पास के समुद्र में हुई है.

जब उन्हें 2007 में गे कहानी पर बनी फिल्म ब्रोकबैक माउंटेन के लिए ऑस्कर दिया गया, तो उसके बाद से उन्हें ताइवान की शान कहा जाता है. वह न्यूयॉर्क में रहते हैं. उनके नाम सेंस एंड सेंसेबिलिटी और क्राउचिंग टाइगर, हिडेन ड्रैगन जैसी फिल्में भी हैं.

एजेए/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें