1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में 19 मरे

६ सितम्बर २०१०

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा में लक्की मरवत के पुलिस स्टेशन पर हुए आत्मघाती बम हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं और 45 से अधिक घायल हो गए हैं.

https://p.dw.com/p/P54Z
ध्वस्त पुलिस स्टेशऩतस्वीर: AP

पुलिस ने कहा है कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार एक पुलिस स्टेशन में टकरा दी, जिसमें यह भवन नष्ट हो गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इफ्तिखार अहमद ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "मरने वालों में 9 पुलिसकर्मी थे." जहां हमला हुआ वह तालिबान का गढ़ समझे जाने वाले कबायली इलाकों के नजदीक है.

पुलिस का कहना है कि घायलों में 20 पुलिसकर्मी हैं. हमले में पुलिस स्टेशन नष्ट हो गया और पास के एक मकान को नुकसान हुआ. हमले के बाद लक्की मरवत अस्पताल के मेडिकल सुप्रिन्टेंडेंट डा. गुलाम अली ने कहा, "17 लाशें और 45 घायलों को हमारे अस्पताल लाया गया है."

पुलिस का कहना है कि हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी गाड़ी पुलिस स्टेशन के पिछवाड़े में टकराई क्योंकि सामने और बगल की दीवारें बालू की बोरियों से सुरक्षित की हुई थीं. हमले के बाद पुलिस ने सारे इलाके को सील कर दिया है और नए हमलों को रोकने के लिए खोजी अभियान चल रहा है.

जनवरी में भी लक्की मरवत में ऐसा ही एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 99 लोग मारे गए थे, और 87 घायल हो गए थे. एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी गाड़ी लोगों की भीड़ में उड़ा दी थी जब वे शाह हसन खान गांव में एक वॉलीबॉल मैच देख रहे थे.

ताजा हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन अतीत में ऐसे हमलों के लिए पाकिस्तानी तालिबान को जिम्मेदार माना जाता रहा है. इस गुट ने शुक्रवार को अमेरिका द्वारा विदेशी आतंकवादी संगठनों की सूची में डाले जाने के बाद पाकिस्तान के अंदर और अमेरिका तथा यूरोप के खिलाफ नए हमले करने की चेतावनी दी थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें