1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान का हीरो के बाद जीरो वाला प्रदर्शन

३१ जुलाई २०१०

ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान की हालत टाइट की. ऑस्ट्रेलिया को हराकर सातवें आसमान पर पहुंची पाकिस्तानी टीम की आधे दिन के खेल में हालत खस्ता हो गई. एंडरसन ने दिखाए दिन में तारे, नौ विकेट धड़ाम.

https://p.dw.com/p/OYgx
तस्वीर: AP

मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी को 354 पर समेटने के बाद पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी. ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुकी टीम के पास मैच में पकड़ मजबूत करने का एक बढ़िया मौका था. लेकिन कभी हीरो, कभी जीरो के जुमले को पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने एक बार फिर सही साबित किया.

जेम्स एंडरसन के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आधे दिन में ही घुटने टेक दिए. सलमान बट्ट, शोएब मलिक, अजहर अली, कामरान अकमल, उमर अकमल क्रीज पर सहमे सहमे से नजर आए. कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया. सबसे ज्यादा 38 रन शोएब मलिक ने बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान का स्कोर नौ विकेट पर 147 रन रहा.

Shoaib Malik
सिर्फ मलिक बना सके 38 रनतस्वीर: AP

इससे पहले तेज गेंदबाजों की मदद कर रही पिच पर पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ ने जबरदस्त गेंदबाजी की. फॉर्म में चल रहे आसिफ ने कॉलिंगवुड और शतकवीर मोर्गन को पैवेलियन भेज कर मेजबान टीम की जल्द रवानगी पक्की कर दी. आसिफ ने पांच और आमेर ने तीन विकेट झटके.

लेकिन इससे भी जबरदस्त जवाब बाएं हाथ के एंडरसन ने दिया. उन्होंने पहले पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को तबाह किया. फिर मध्यक्रम की भी रीढ़ तो़ड़ दी. एंडरसन को अब तक पांच विकेट मिले हैं. स्टीवन फिन ने तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई.

पिच के मिजाज को देखकर लग रहा है कि मैच का नतीजा आ जाएगा. फिलहाल इंग्लैंड को पाकिस्तान पर 207 रन की बढ़त हासिल है. नौ विकेट खोने के बाद पाकिस्तानी टीम की राह बहुत लंबी नहीं दिख रही है. ऐसे में फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम अगर 300 रन भी बना दे, तो पाकिस्तान के लिए मैच बचाना मुश्किल हो जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़