1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शोएब और यूनुस को जगह नहीं

२१ जून २०१०

वनडे में धमाकेदार वापसी करने वाले शोएब अख्तर को पाकिस्तान की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली. कप्तान अफरीदी ने शोएब की फिटनेस को लेकर उठाए सवाल. इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में पूर्व कप्तान यूनुस खान को भी नहीं रखा गया.

https://p.dw.com/p/NyB4
टीम में एंट्री नहींतस्वीर: AP

एशिया कप में भारत से मिली हार के के अगले दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चुनी. इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने वाले पूर्व कप्तान यूनुस खान को टेस्ट और वनडे के लिए चुनी गई टीमों में जगह नहीं दी गई. पीसीबी के साथ यूनुस की तकरार चल रही है. पीसीबी ने यूनुस पर मार्च में प्रतिबंध लगाया था. यूनुस ने वकील के जरिये प्रतिबंध को चुनौती दी और फैसला यूनुस के हक में आया. उन पर लगाया प्रतिबंध हटा लिया गया. लेकिन बोर्ड और उनके बीच तल्खी बरकरार है. माना जा रहा है कि इसी कड़वाहट की वजह से यूनुस का पत्ता काटा गया.

Shoaib Akhtar Mai 2009
फिटनेस की फांसतस्वीर: AP

वनडे क्रिकेट में जोरदार वापसी के वावजूद तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर को भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. इंग्लैंड दौरे पर शोएब सिर्फ वनडे मैच खेल पाएंगे. पाकिस्तानी टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि फिटनेस की वजह से शोएब को टेस्ट टीम में नहीं रखा गया है. रविवार को अफरीदी ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि शानदार वापसी के बावजूद वह पूरी तरह तैयार है.'' कप्तान के मुताबिक शोएब अब भी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं.

हैरानी दानिश कनेरिया की वापसी से हो रही है. काउंटी क्रिकेट में मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद भी उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है. शोएब मलिक भी जगह बचाने में सफल रहे हैं. पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे में ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ना है. कंगारू टीम के साथ उसे दो टेस्ट और दो टी-20 खेलने हैं. इसके बाद मेहमान टीम इंग्लैंड के साथ चार टेस्ट, पांच वनडे और दो टी-20 खेलगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन