1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान के दागी खिलाड़ियों को समन

१ सितम्बर २०१०

मैच फिक्सिंग कांड में आरोपी सलमान बट्ट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर को पुलिस ने समन भेजा. तीनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टीम के अभ्यास सत्र से भी बाहर कर दिया गया है. पीसीबी पर कड़ी कार्रवाई का दवाब बढ़ा.

https://p.dw.com/p/P1Gl
तस्वीर: ap

पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान बट्ट, मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ पर मैच फिक्सिंग कांड में हर दिन सख्ती बढ़ती चली जा रही है. स्कॉटलैंड यार्ड इन तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर चुकी है. बयान दर्ज कर चुकी है. रिपोर्टें हैं कि इनमें से कुछ के कमरों में भारी मात्रा में पैसा भी मिल चुका है. यह सब पिछले तीन दिन में हो चुका है. मंगलवार को सख्त जांच की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने तीनों खिलाड़ियों को समन भेज दिया.

Pakistan Sri Lanka Cricket Salman Butt
लपेटे में कप्तानतस्वीर: AP

मैच फिक्सिंग का आरोप झेल रहे तीनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी तलब किया है. फिलहाल यह तीनों इंग्लैंड के टॉन्टन शहर में हैं. टॉन्टन में पाकिस्तान को इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट के साथ अभ्यास मैच खेलना है. लेकिन उससे पहले ही बट्ट, आसिफ और आमेर की तिकड़ी को लंदन वापस बुला लिया गया. टीम मैनेजर यावर सईद का कहना है कि पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट्ट और ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद शमसुल हसन भी क्रिकेटरों से बातचीत करेंगे. बट ने कहा है कि खिलाड़ियों के खिलाफ जांच की जा रही है और जब तक कोई सबूत सामने नहीं आता, तब तक किसी खिलाड़ी को सस्पेंड नहीं किया जाएगा.

लेकिन अटकलें लगाईं जा रही हैं कि पीसीबी जल्द ही आरोपी खिलाड़ियों को निलंबित करने जा रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कार्रवाई का भारी दवाब बना दिया है. ब्रिटिश मीडिया अब भी आए दिन मैच फिक्सिंग के संबंध में नई खबरें छाप रहा है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस ने तीन अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें