1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान के हेडली मामले का जवाब देगा भारत

१९ अगस्त २०१०

भारत डेविड हेडली से मिली जानकारी पाकिस्तान के साथ बांटेगा. हेडली के खुलासे को लेकर पाकिस्तान ने यह जानकारी मांगी है. इस्लामाबाद ने हेडली कैसे भारत घूमा, क्या उसके बारे में भारत को पहले से पता था जैसे सवाल किए हैं.

https://p.dw.com/p/Or45
डेविड हेडली का स्केचतस्वीर: AP

अमेरिका में गिरफ्तार हेडली को लेकर पाकिस्तान ने भारत से 47 सवाल किए हैं. पूछा गया है कि क्या हेडली के भारत दौरे की जानकारी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को थी, क्या भारत में हेडली पर किसी तरह की निगरानी रखी गई थी, हेडली ने होटल का बिल कैसे दिया, भारत में घूमते वक्त हेडली ने यातायात के किन साधनों का इस्तेमाल किया. भारत में हेडली किस किस से मिला और फिल्म निर्माता महेश भट्ट के बेटे से उसकी मुलाकात का ब्यौरा भी मांगा गया है.

भारतीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने अधिकारियों से कहा कि पाकिस्तान के सभी सवालों का जवाब दिया जाए. हालांकि भारत पहले भी हेडली से हुई पूछताछ का ब्यौरा पाकिस्तान को दे चुका है. पहले दिए गए भारतीय डोजियर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का भी जिक्र किया गया था.

Flash-Galerie Anschläge Mumbai Indien 2008
तस्वीर: AP

हेडली ने यह खुलासा किया था कि मुंबई हमलों में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पूरी तरह शामिल थी. भारतीय सूत्रों का कहना है कि यह सारी बातें बताने के बाद पाकिस्तान बेवजह की अड़चनें खड़ी कर रहा है. ताकि हेडली के खुलासे में सामने आए चेहरों और संस्थाओं को बचाया जा सके.

इस्लामाबाद के इस कदम को भारत शक की नजर से देख रहा है. भारतीय अधिकारियों का मानना है कि पाकिस्तान जानबूझ कर मुंबई हमलों का मामला लंबा खींचना चाह रहा है. इसीलिए वह आए दिन नई नई मांगें रख रहा है. पाकिस्तान में मुंबई हमलों के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है. मुकदमा अब भी शुरुआती चरण में ही है.

हेडली लश्कर ए तैयबा का संदिग्ध आतंकवादी है. उस पर मुंबई हमलों की साजिश रचने का आरोप है. पाकिस्तानी मूल का नागरिक हेडली 2006 से 2009 के बीच कई बार भारत आया. हेडली को अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने गिरफ्तार किया है. भारतीय अधिकारी हेडली से अमेरिका जाकर पूछताछ कर चुके हैं. पाकिस्तान इसी पूछताछ का ब्यौरा मांग रहा है. हालांकि पाकिस्तान अमेरिका के आतंकवाद के खिलाफ युद्ध का सबसे बड़ा भागीदार है लेकिन हेडली से उसने खुद पूछताछ नहीं की है और न ही इसके लिए कोई पहल की है.

रिपोर्ट: पीटाआई/ ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें