1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान: कोहाट पुलिस परिसर में ब्लास्ट

८ सितम्बर २०१०

पाकिस्तान के कोहाट पुलिस परिसर में कार बम धमाका. शाम के वक्त हुए धमाके में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. धमाका इतना शक्तिशाली था कि दो दर्जन से ज्यादा मकान तबाह हो गए. हफ्ते भर में तीसरा बड़ा धमाका.

https://p.dw.com/p/P6Uf
तस्वीर: AP

शाम को इफ्तार खोलने के वक्त जब लोग घरों से बाहर निकल ही रहे थे तभी धमाका हुआ. अचानक एक कार पुलिस अधिकारियों के लिए बनाई गई आवासीय कालोनी में घुसी और थोड़ी ही देर बार एक शक्तिशाली धमाका हुआ. लोगों के मुताबिक धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी.

Anschlag in Kohat, Pakistan Flash-Format
तस्वीर: AP

घटनास्थल पर एक झटके में दर्जनों घर मलबे में तब्दील हो गए. कोहाट उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में पड़ता है. प्रांतीय राजधानी पेशावर से कोहाट की दूरी 70 किलोमीटर है.

अधिकारियों के मुताबिक अब तक 20 शव बरामद किए जा चुके हैं. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. छह पुलिसकर्मियों की भी मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि अब भी मलबे के नीचे कई लोग दबे हो सकते हैं.

राहत और बचाव में जुटे एक अधिकारी मुजाहिद खान ने कहा, ''यह एक बड़ा धमाका था जिसमें बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.'' पुलिस प्रवक्ता फजल नईम के मुताबिक अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका रिमोट कंट्रोल डिवाइस से किया गया या किसी अन्य तरीके से.

पाकिस्तान में भीषण बाढ़ के बावजूद हाल के दिनों में आतंकवादी हमलों में तेजी आई है. शुक्रवार से अब तक देश में तीन बड़े धमाके हो चुके हैं. इनमें तकरीबन 100 लोगों की जान जा चुकी है.

मंगलवार को हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है. सोमवार को खैबर इलाके में ही एक और धमाका हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी तालिबान ले चुका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें