1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान को अमेरिकी हथियार मिलने से चिंतित भारत

२९ सितम्बर २०१०

अमेरिका के साथ रक्षा संबंधों को मजबूती देने के इरादे से वॉशिंगटन पहुंचे रक्षा मंत्री एके एंटनी ने पाकिस्तान को हथियार बेचे जाने पर चिंता जाहिर की. एंटनी ने कहा है कि पाकिस्तान इनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर सकता है.

https://p.dw.com/p/PPH4
हथियारों से चिंतित एंटनीतस्वीर: AP

अमेरिका के रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स के साथ मुलाकात में भारतीय रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा, "भले ही अमेरिका पाकिस्तान को ये हथियार आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई के लिए दे रहा हो, पाकिस्तान इनमें से कुछ हथियार भारत के खिलाफ करने के मकसद से रख रहा है." गेट्स के निमंत्रण पर एंटनी दो दिन के लिए अमेरिका यात्रा पर गए हैं.

Polizisten vor Düngemittelfabrik in Pakistan
पाक को हथियार देने पर चिंतातस्वीर: picture-alliance / dpa

एंटनी अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल जेम्स जोन्स से भी मिले. अमेरिकी नेताओं के साथ बैठक में अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकवाद के खतरे और भारत विरोधी आतंकवादी गुटों को पाकिस्तान से मिलने वाली मदद पर चर्चा हुई. एंटनी ने उम्मीद जताई है कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों की समीक्षा किए जाने से भारत को लाभ होगा.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पीजे क्राउली का कहना है कि भारत और अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. दोनों देश अफगानिस्तान में स्थिरता आते देखना चाहते हैं. सैन्य साजोसामान की खरीद में भारत के सामने आ रही परेशानी पर क्राउली ने बताया कि अमेरिका भारत के साथ रक्षा संबंधों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल