1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान पर दक्षिण अफ्रीका की दो रन से जीत

३ नवम्बर २०१०

सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के संघर्षपूर्ण शतक और तेज गेंदबाज मोर्न मोर्केल के चार विकेटों की दम पर दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक वनडे क्रिकेट मुकाबले में पाकिस्तान को दो रन से हरा दिया.

https://p.dw.com/p/PwpE
तस्वीर: UNI

टॉस जीतने पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया. 27 वर्षीय अमला ने शानदार बल्लेबाजी की और 119 रन ठोंके. यह अमला का वनडे में छठा और इस साल पांचवा शतक है. इसी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 228 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन पाकिस्तान की टीम नौ विकेट खोकर 226 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज लोनवाबो सोटसोबे और हुआन थेरोन ने आखिरी चार ओवरों में पाकिस्तान को जरूरी 34 रन नहीं बनाने दिए.

Pakistan Cricket Intikhab Alam und Aaqib Javed
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के लिए फवाद आलम ने नॉट आउट 59 की पारी खेली. आखिरी ओवरों में दो बार उनका कैच भी छूटा. लेकिन थेरोन ने आखिरी ओवर में पहली गेंद नो बॉल डाल कर तनाव को और बढ़ा दिया. इस ओवर में पाकिस्तान को 12 रन की जरूरत थी.

अमला पिछले छह महीनों में अपने शानदार खेल को जारी रखे हुए हैं. इस दौरान 11 वनडे मैचों में उन्होंने 865 रन बनाए हैं जिनमें पांच शतक भी शामिल हैं. हालांकि दुबई में मंगलवार को खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम का अन्य कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका. जेपी दुमिनी (26) ही 20 रनों का आंकड़ा पार कर पाए. उनके अलावा एबी डि विलियर्स 40 गेंदों पर 19 रन ही बना सके. उन्हें आश्चर्यजनक रूप से स्टंप आउट करार दिया गया.

उधर पाकिस्तान का शीर्ष क्रम एक बार फिर संघर्ष करता नजर आया. हालांकि इमरान फरहत (47) और असद शफीक (43) ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन बनाकर टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश की. शाहिद अफरीदी ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा और छक्के लगाने के मामले में श्रीलंका के सनत जयसूर्या (353) को पीछे छोड़ दिया. लेकिन फिर वह जल्दी ही आउट हो गए.

सीरीज का चौथा मैच इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी