1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में तेरे बिन लादेन की रिलीज के लिए गुहार

१९ जुलाई २०१०

पाकिस्तान में फिल्म डिस्ट्रिब्यूटरों और सिनेमा मालिकों ने सेंसर बोर्ड से फिर अपील की है कि वह भारतीय फिल्म तेरे बिन लादेन को रिलीज करने की इजाजत दे. पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने हमलों के डर से फिल्म की रिलीज को रोक दिया है.

https://p.dw.com/p/OOWp
ओसामा बिन लादेन का नाम फिल्म के लिए बना मुसीबततस्वीर: AP

भारत में 16 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म में पाकिस्तान के पॉप स्टार अली जफर मुख्य भूमिका में हैं. वह इस फिल्म में ऐसे उत्साही पत्रकार का रोल निभा रहे हैं जो अमेरिका जाने के लिए अल कायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन की तरह दिखने वाले एक व्यक्ति का इस्तेमाल करता है.

पाकिस्तान में इस फिल्म के आधिकारिक डिस्ट्रिब्यूटर नदीन मंडीवाला कहते हैं, "सेंसर बोर्ड के अपीली बोर्ड के सामने हमने अपील दायर की है. लेकिन उन्होंने इस बारे में अपने फैसले को अगले हफ्ते तक के लिए सुरक्षित रखा है. इस फिल्म को रिलीज की अनुमित न देना हमारे लिए एक बड़ा धक्का है. हमें पक्का विश्वास है कि इस फिल्म की पायरेटिड कॉपी बाजार में मौजूद होंगी."

संस्कृति सचिव मोइनुल इस्लाम बुखारी का कहना है कि अपीली बोर्ड के सदस्यों के मौजूद न होने की वजह से फैसला लेने में देरी हो रही है, लेकिन अगले हफ्ते तक फैसला हो जाएगा. सेंसर बोर्ड ने यह कहते हुए इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमित नहीं दी कि इससे भड़ककर उग्रवादी गुट हमले कर सकते हैं.

सेंसर बोर्ड की आपत्तियों के बारे में जब अली जफर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह सही बात है कि दूसरे मुस्लिम देशों के मुकाबले हमारे देश के अलग हालात हैं. लेकिन हमें इन हालात से लड़ना चाहिए. वरना इसका मतलब तो यह होगा कि खतरा बताकर एक दिन हम सब कुछ बंद कर देंगे. आप जिंदगी को बंद नहीं कर सकते हैं. मैं भी नहीं चाहता हूं कि हमारे देश में कुछ गलत हो."

जफर ने दोहराया है कि अधिकारी जो भी फैसला करेंगे, उन्हें मंजूर होगा. उनका कहना है, "मैं इस बात की गारंटी नहीं दे सकता हूं कि कुछ गलत नहीं होगा. मैं सेंसर बोर्ड के फैसले का स्वागत करता हूं और अब अपीली बोर्ड के फैसले का भी सम्मान करूंगा. मामला पूरी तरह से उन्हीं के हाथ में है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार