1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में फेसबुक, यू-ट्यूब और अब ट्विटर पर बैन

२१ मई २०१०

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर लगाम कसी जा रही है. फेसबुक पर पैगम्बर के बारे में विवादास्पद प्रतियोगिता के कारण लगाई गई रोक के बाद यू-ट्यूब पर आपत्तिजनक वीडिओ होने कारण प्रतिबंध लगा दिया गया. शुक्रवार को ट्विटर पर भी बैन.

https://p.dw.com/p/NSSR
तस्वीर: You Tube

सोशल मीडिया की दीवानगी अब कम से कम पाकिस्तान में बरकरार नहीं रह पाएगी. सोशल नेटवर्किंग वेबसाईट फेसबुक पर पैगम्बर की कार्टून प्रतियोगिता के विवाद के बाद अब यू-ट्यूब पर गाज गिरी है. पाकिस्तान ने फेसबुक पर तो प्रतिबन्ध लगाया ही है, साथ ही अब यू-ट्यूब भी पकिस्तान में नहीं देखी जाएगी. इसकी वजह इस वेबसाईट पर अपलोड किए गए कुछ आपत्तिजनक वीडिओ को बताया जा रहा है.

इस सबके बाद शुक्रवार को पाकिस्तान में ट्विटर पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पाकिस्तान के एक इंटरनेट प्रोवाईडर नयाटेल के मुख्य प्रबंधक वहाज उस सिराज ने बताया कि पाकिस्तान दूरसंचार नियंत्रण विभाग (पीटीए) ने फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने के कुछ घंटों बाद ही सभी इंटरनेट प्रोवाईडरों को तुरंत यू-ट्यूब पर भी प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया था. "हमें साफ़ आदेश मिले थे कि हम फ़ौरन ऐसा करें और सरकार को इसकी जानकारी दें."

अपनी पहचान ना बताने की शर्त पर पीटीए के एक अधिकारी ने बताया कि पैगम्बर के कुछ कार्टून फेसबुक से यू-टियूब पर डाले गए थे. इसी कारण उसे बंद करना पड़ा. सिराज ने बताया कि इन दो मुख्य साइटों के बंद होने से देश में कुल इंटरनेट ट्रैफिक पर भारी असर पड़ेगा, क्योंकि 20 से 25 प्रतिशत ट्रैफिक इन्हीं साइटों से आता था.

इस से पहले 2007 में भी पकिस्तान में यू-ट्यूब पर एक साल का प्रतिबंध लग चुका है. उस समय यू-ट्यूब पर गैर-इस्लामी वीडिओ के होने की बात कही गई थी. इस्लाम में पैगम्बर को किसी भी तरह से दर्शाने की मनाही है.

2005 में डेनमार्क के एक अखबार में इस्लाम धर्म से जुड़े विवादित कार्टूनों के छपने के बाद पूरी दुनिया में हंगामा हुआ था. कई जगह हुए हिंसक प्रदर्शनों में 50 से ज्यादा लोगों की जानें गई थी. पाकिस्तान में 2008 में डेनमार्क के दूतावास पर आतंकवादी हमला भी हुआ था, जिसमें छह लोग मारे गए. अल कायदा ने उस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि डेनमार्क के कार्टूनिस्ट ने जो कार्टून बनाए थे, यह हमला उसका बदला लेने के लिए किया गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: महेश झा