1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हमला, 24 की मौत

३१ मार्च २०१७

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में हुए एक धमाके में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं. धमाका पाराचिनार शहर में एक शिया मस्जिद के पास हुआ.

https://p.dw.com/p/2aR9w
Pakistan Schusswechsel und Explosionen auf Universitätscampus in Charsadda
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Majeed

पाराचिनार पाकिस्तान के कबायली इलाके खुर्रम एजेंसी में पड़ता है जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है. एक स्थानीय अस्पताल के लिए काम करने वाले लतीफ हुसैन ने जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए को बताया, “हमले में कम से 24 लोग मारे गए हैं और 108 घायल हुए हैं.”

उन्होंने बताया कि घायलों में 76 को पाराचिनार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 32 लोगों को सेना के हेलीकॉप्टर से पेशावर भेजा गया है. पाराचिनार के अस्पताल में पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं.

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा की है और हर कीमत पर देश से आंतकवाद को उखाड़ने फेंकने का संकल्प दोहराया है. उन्होंने कहा, “आतंकवादियों का नेटवर्क तोड़ा जा चुका है. इसलिये यह हमारी जिम्मेदारी है कि इस लड़ाई को तब तक जारी रखें जब तक हमारी सरजमीन में ये बुराई पूरी तरह साफ न हो जाए.”

पाराचिनार से संबंध रखने वाले सीनेटर सज्जाद तुरी ने बताया कि शियाओं की मस्जिद इमामबारगाह में महिलाएं के लिए बनाए गए द्वार पर यह धमाका हुआ. उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि विस्फोटकों से लदी कार शहर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देने में कैसे कामयाब रही.

तालिबान से टूट कर बने एक आतंकवादी गुट जमातुल अहरार ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि यह एक कार बम धमाका था. संगठन ने प्रवक्ता ने कहा कि हमले में शियाओं को निशाना बनाया गया था. संगठन के बयान में शियाओं को काफिरों से भी बदतर कहा गया है. जनवरी में भी पाराचिनार में एक ऐसा ही धमाका हुआ था जिसमें 25 लोग मारे गए थे.

एए/एके(डीपीए, एएफपी)