1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में स्वागत से अभिभूत हुए मलिक

२३ अप्रैल २०१०

क्रिकेटर शोएब मलिक पाकिस्तान में हुए अपने स्वागत से अभिभूत हो गए. शोएब ने हाल ही में सानिया मिर्ज़ा से शादी की है. इसके बाद वे दोनों पाकिस्तान रिसेप्शन के लिए गए.

https://p.dw.com/p/N4PO
तस्वीर: AP

सानिया के साथ पाकिस्तान पहुंचने पर शोएब स्वागत से बहुत ख़ुश हुए. "मैं जानता था कि लोग इस शादी से ख़ुश थे. लेकिन मुझे कभी नहीं लगा था कि हमारा इतना अच्छा स्वागत किया जाएगा." मलिक गुरुवार को सानिया के साथ कराची पहुंचे.

आज मलिक और सानिया राजकीय अतिथि के तौर पर इस्लामाबाद पहुंचे हैं जहां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और अन्य जाने माने लोगों के साथ उनका रिसेप्शन है.

12 अप्रैल को सानिया और शोएब ने शादी की थी. कराची में उनके स्वागत के लिए कई फैन्स एयरपोर्ट पर आए थे. शोएब ने कहा कि उन्हें इस बात से बहुत ख़ुशी है कि उनके देश के लोग इस शादी से इतने ख़ुश हैं.

Sania Mirza und ihr Vater
अपने पिता के साथ सानियातस्वीर: AP

25 अप्रैल को सियालकोट में मलिक परिवार ने रिसेप्शन आयोजित किया है. शोएब को उम्मीद है कि वे पाकिस्तान के लिए आगे भी खेल सकेंगे." मैंने प्रतिबंध के ख़िलाफ़ अपील की है और उम्मीद है कि मेरी अपील को मान लिया जाएगा. मैं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में जल्द से जल्द फिर से खेलना चाहता हूं क्योंकि क्रिकेट मेरा जूनून है."

अपने अच्छे स्वागत के लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया. लाहौर में वालीमा और सियालकोट में रिसेप्शन के दौरान क्रिकेटरों और सरकारी अधिकारियों के आमंत्रण की जानकारी शोएब मलिक के बहनोई इमरान ज़फ़र ने दी.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें