1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक को मदद से भारत चिंता न करे: अमेरिका

२४ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान को दो अरब डॉलर से ज्यादा की मदद का एलान करने के बाद अमेरिका ने कहा, पाकिस्तान को मदद का मतलब नहीं है कि भारत के साथ संबंधों को कम महत्त्व दिया जाएगा. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने सफाई दी.

https://p.dw.com/p/Pm9b
पीजे क्राउलीतस्वीर: cc-by-nd/Ralph Alswang

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता पीजे क्राउली ने पत्रकारों को पाकिस्तान सेना को अमेरिकी सहायता के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "यह एक ऐसा मामला है जो हर बार भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हमारी बातचीत के दौरान सामने आता है. हम दोनों देशों को एक ही संदेश देना चाहते हैं कि इसमें कोई गणित नहीं है. हम भारत को छोड़कर पाकिस्तान की मदद नहीं कर रहे और भारत के साथ संबंध बढ़ाते हुए हम पाकिस्तान को नहीं भूल रहे हैं." हालांकि क्राउली से जब पूछा गया कि इस राशि को किस तरह आतंकवादियों की पहुंच से बचाकर रखा जा सकता है, तो उन्होंने सवाल का जवाब नहीं दिया.

NO FLASH Brüssel NATO Hillary Clinton USA Belgien
रक्षा मंत्री क्लिंटनः पाक को और मददतस्वीर: AP

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने शुक्रवार को पाकिस्तान के लिए दो अरब यूरो की सुरक्षा मदद का एलान किया था. इसके तहत पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है. इसके अलावा पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय सैन्य प्रशिक्षण औऱ ट्रेनिंग आईमेट के लिए 29 करोड़ यूरो की मदद का एलान किया गया है.

महीने पहले भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने अमेरिका की विदेश मंत्री हिलरी क्लिंटन से बातचीत के दौरान इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि पाकिस्तान को अमेरिका से जो सैन्य मदद मिलती है, उसे कई बार भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी