1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक ने बांग्लादेश को पटका, 139 रनों से जीत

२१ जून २०१०

सोमवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 139 रनों से हरा दिया. अफरीदी के सबसे तेज शतक के साथ ही वनडे इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर. मंगलवार को श्रीलंका और भारत के बीच मैच. सहवाग हुए चोटिल. उनकी जगह पर कार्तिक खेलेंगे.

https://p.dw.com/p/NzXw
पाक ने बांग्लादेश को धोयातस्वीर: AP

शाहिद अफरीदी के 60 गेंदों में बने 124 रनों ने बांग्लादेश को 139 रनों से मात दी. पाकिस्तान ने बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 385 रनों का स्कोर खड़ा किया.

Cricketspieler Shahid Afridi
अफ्रीदी का सबसे तेज शतकतस्वीर: AP

अफरीदी के प्रदर्शन के आगे सब फीके पड़ गए. उन्होंने 17 चौकों और 4 छक्कों से बांग्लादेश के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में ये छठा सबसे तेज़ शतक रहा और एशिया कप का पहला सबसे तेज़. मैन ऑफ द मैच शाहिद अफरीदी ने इसी मैच में अपने करियर के सबसे ज्यादा छक्के मारे. अब उनके कुल छक्कों की संख्या 272 हो गई है जो कि श्रीलंका के सनथ जयसूर्या से भी ज़्यादा है. पाकिस्तान के ओपनर इमरान फरहात और शाहजैब हसन ने 75 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. इस तरह सात विकेट खोकर ओवर खत्म होते होते पाकिस्तान ने 385 रनों का पहाड़ बांग्लादेश के सामने खड़ा कर दिया. इस स्कोर ने 1996 में श्रीलंका के नौ विकेट पर 371 रनों को पीछे छोड़ दिया. वैसे देखा जाए तो पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. शाहज़ैब ने 38 गेंदों में 50 रन बनाए तो फरहात ने 66 गेंदों में 77 रन ठोंके.

जवाब में बांग्लादेश की पारी 246 रनों पर ही सिमट गई. जुनैद सिद्दिकी ने 97 और इमरुल काइस ने 66 रन बनाए.

हालांकि पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमें फाइनल में नहीं पहुंच सकी है. एशिया कप का फाइनल गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच होगा.

टीम इंडिया के गेंदबाज हरभजन सिंह ने मैच से पहले कहा है कि टीम पूरी एकाग्रता के साथ ये मैच खेलेगी. पाकिस्तान से जीतना भले ही अच्छी बात हो लेकिन अभी एशिया कप पूरा नहीं हुआ है. उधर वीरेन्द्र सहवाग चोटिल हो जाने के कारण वापस लौट गए हैं. सहवाग की जगह टीम में कार्तिक होंगे.

चूंकि कप्तान धोनी वरिष्ठ खिलाडियों के मैच में खेलने को और उनके अनुभव को बहुत अहम मानते हैं तो अब देखना ये है कि सहवाग के चोटिल होने के बाद भारत कैसा प्रदर्शन कर पाता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन