1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पानी का अम्लीकरण

६ दिसम्बर २०१६

वैज्ञानिकों ने पाया कि पानी में बढ़ती कार्बन डाय ऑक्साइड से समुद्र का पानी अम्लीय हो जाता है. और अम्लीय पानी में सीप का आकार छोटा हो जाता है. सीप, अल्गी और बैक्टीरिया समुद्र के संवेदनशील जीवों में शामिल हैं. जिनमें से एक भी कारक बदले तो चेन रिएक्शन शुरू हो जाता है जो फिर सबको प्रभावित करेगा.

https://p.dw.com/p/2TpH2