1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पायलट निकला हाइजैकर

१७ फ़रवरी २०१४

इथियोपियन एयरलाइंस के पायलट ने अपना ही विमान हाइजैक कर लिया. रोम जा रहे विमान को जेनेवा में उतारा गया. इसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया और अपहर्ता सह पायलट को गिरफ्तार कर लिया.

https://p.dw.com/p/1BADt
तस्वीर: Reuters

इथियोपिया की राजधानी अदिस अबाबा से इटली की राजधानी रोम के लिए उड़ान भरने के बाद इथोपियन एयरलाइंस के विमान में ऐसा कुछ हुआ जो बीते एक दशक में नहीं देखा गया. विमान जब मिस्र की राजधानी काहिरा के ऊपर था, तभी पायलटों ने काहिरा के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी दी कि फ्लाइट हाइजैक हो चुकी है. बोइंग 767-300 के चालक दल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बस इतनी सूचना दी.

इसके बाद विमान लाइबीरिया की सीमा में चला गया. इस बीच अपहर्ता पायलटों के मार्फत अलग अलग देशों के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटरों से संपर्क करता रहा. तड़के यह साफ हो गया कि विमान अब स्विट्जरलैंड जाएगा.

इथियोपियन एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि फ्लाइट को "जेनेवा की तरफ बढ़ने के लिए बाध्य किया गया है." जेनेवा एयरपोर्ट सुबह कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया. रनवे के चारों तरफ पुलिस दिखने लगी. छह बजे फ्लाइट जेनेवा में लैंड हुई. इथियोपियन एयरलाइंस ने कहा, "सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं." इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि विमान में कितने लोग सवार थे.

Genf Flugzeug Entführung Ethiopian Airlines 17.02.2014
तस्वीर: Reuters

यात्रियों को बाहर निकालते वक्त ही स्विस पुलिस ने अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. जेनेवा पुलिस के प्रवक्ता क्रिस्टोफ फोर्टिस ने कहा, "हालात नियंत्रण में है. पुलिस ने दखल दिया और अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है."

जेनेवा एयरपोर्ट के प्रमुख रॉबर्ट डेलोन के मुताबिक, "उड़ान के दौरान मुख्य पायलट टॉयलेट जाने के लिए कॉकपिट से बाहर निकला. कप्तान के बाहर निकलते ही सह पायलट ने कॉकपिट को अंदर से लॉक कर दिया." फिर 31 साल के को पायलट ने विमान के हाइजैक होने की सूचना दी. स्विस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने स्विट्जरलैंड में शरण पाने के लिए ऐसा किया. सहायक पायलट का दावा है कि इथियोपिया में उसकी जान को खतरा है.

ओएसजे/एजेए (रॉयटर्स, एएफपी)