1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीएम का कश्मीर दौरा, हमले की 'आशंका'

७ जून २०१०

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार से कश्मीर के दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं जहां वह अलगाववादियों से फिर बातचीत की पेशकश कर सकते हैं. सेना ने पीएम के दौरे में आत्मघाती हमले की आशंका जताई है. पुलिस को ऐसे सबूत नहीं मिले हैं.

https://p.dw.com/p/Njc9
फिर कर सकते हैं बातचीत की पेशकशतस्वीर: Fotoagentur UNI

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेरे कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय में एक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. राज्यपाल और यूनिवर्सिटी के चांसलर एनएन वोहरा ने प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है.

पिछले साल मई में दूसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मनमोहन सिंह के लिए कश्मीर घाटी का दूसरा दौरा है. पिछले साल अक्तूबर में भी वह श्रीनगर गए थे. इस बार उनके साथ केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद और पृथ्वीराज चौहान भी होंगे.

प्रधानमंत्री विभिन्न पार्टियों के नेताओं से बातचीत कर अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. इस दौरान उनकी अध्यक्षता वाली गोलमेज कांफ्रेस के दो सत्रों में दी सिफारिशों पर हुई प्रगति की समीक्षा भी होगी. उम्मीद है प्रधानमंत्री फिर अलगाववादी नेताओं के सामने बातचीत की पेशकश रखेंगे ताकि राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में प्रगति हो सके. गृह मंत्री पी चिदंबरम ने अलगाववादियों के साथ "बिना किसी शोर शराबे के" बातचीत की पहल करने की बात कही थी लेकिन उसका अभी तक कोई खास नतीजा नहीं निकला है.

प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हड़ताल बुलाई है जिसका समर्थन अलगाववादी संगठन दुखतरान-ए- मिल्लत ने भी किया है.

इस बीच सेना ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान आत्मघाती हमले की आशंका जाहिर की है. आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया है कि लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अब्दुल्ला उन्नी आत्मघाती हमले की योजना बना रहा है. लेकिन स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

पुलिस ने जब इंटरसेप्ट की गई आंतकवादियों की बातचीत की सीडी मांगी तो सेना ने खास वजहों से उसे देने से इनकार कर दिया. सूत्रों के मुताबिक सेना ने उत्तरी कश्मीर से भी इंटरसेप्ट संदेश हासिल करने का दावा किया है, लेकिन स्थानीय पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने इनमें से किसी संदेश की पुष्टि नहीं की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन