1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीएम के खाने में मिलावट, होगी जांच

५ जुलाई २०१०

आईटीटी कानपुर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को परोसे जाने वाले खाने में मिलावट मिलने के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जिस दुकान से खाने की सामग्री आई, उसे भी जिलाधिकारी ने सील कर दिया है.

https://p.dw.com/p/OAu4
तस्वीर: AP

आईआईटी कानपुर के निदेशक संजय ढांढे ने कहा, "हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. दोषी पाए जाने पर राशन सप्लाई करने वालों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." उन्होंने बताया कि रविवार को दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आए प्रधानमंत्री को बाद में जो खाना परोसा गया, वह पूरी तरह सुरक्षित था. उनके मुताबिक, "जिला प्रशासन के निर्देशों और सुरक्षा एजेसियों की जांच के बाद ही प्रधानमंत्री को खाना दिया गया."

कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक मिश्रा ने बताया, "मसूर की दाल पर कुछ रंग चढ़ा हुआ था और खरबूजे के बीजों में कीड़े लगे पाए गए. इन दो चीजों में मिलावट पाई गई. हमने एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) को इस बारे में बताया. जो खाना प्रधानमंत्री को दिया गया उसमें किसी तरह की मिलावट नहीं थी."

जिस दुकान से प्रधानमंत्री के खाने के लिए राशन आया था, उसे जिलाधिकारी ने सील कर दिया है. कानपुर के जिलाधिकारी मुकेश कुमार मेसराम ने बताया, "टीम के लोगों को एक अच्छी दुकान से चीजें लेनी चाहिए थीं क्योंकि वे अच्छी तरह जानते थे कि यह खाना बेहद गणमान्य लोगों को परोसा जाना है. इसलिए हमने उस दुकान को सील कर दिया है और इस बारे में कार्रवाई होनी चाहिए."

रविवार को हुए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार