1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीके को मिला सलमान का साथ

१ जनवरी २०१५

विवादों में फंसी बॉलीवुड फिल्म पीके के समर्थन में अभिनेता सलमान खान आगे आए. फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं और सलमान और आमिर की दोस्ती बॉलीवुड में खासी मशहूर है.

https://p.dw.com/p/1EDpZ
तस्वीर: AP

आमिर खान की फिल्म पीके 19 दिसंबर को प्रदर्शित हुई थी. लेकिन रिलीज के साथ ही फिल्म हिन्दू मान्यताओं का मजाक उड़ाने के आरोप में विवादों में पड़ गई. हालांकि दूसरी ओर फिल्म ने टिकट खिड़की पर 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. फिल्म को देश के कई हिस्सों में कुछ हिन्दू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. सलमान ने फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को बेमतलब करार देते हुए सवाल किया है कि क्या यह शानदार फिल्म नहीं है.

उन्होंने टि्वटर पर लिखा, "क्या पीके गजब की फिल्म नहीं है." विरोध में देश के कई हिस्सों में सिनेमाघरों में तोड़फोड़ और प्रदर्शन कर रहे हिन्दू संगठनों ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को फिल्म देखने के बाद इसे प्रदेश में मनोरंजन कर मुक्त कर दिया है. उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की है.

सेंसर बोर्ड ने भी कहा कि उन्हें फिल्म के बारे में कोई आपत्तिजनक बात नहीं लगी, उन्होंने अपना काम किया है अब फिल्म पर रोक लगाने का फैसला सरकार के हाथ में है. राजकुमार हिरानी निर्देशित पीके में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत और बोमन इरानी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

एसएफ/ओएसजे (वार्ता)