1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीटरसन फीके पड़े, जयवर्धने कोच्चि के पास

८ जनवरी २०११

आईपीएल के बड़े खिलाड़ियों मे शामिल केविन पीटरसन की कीमत में कमी आई तो श्रीलंका के महेला जयवर्धने 15 लाख डॉलर में बिके. सायमंड्स मुंबई इंडियंस के पास गए और किंग्स इलेवन के स्टार दूसरी टीमों के पास पहुंचे.

https://p.dw.com/p/zv6c
तस्वीर: AP

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन आईपीएल के दूसरे और तीसरे सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल रहे लेकिन चौथा सीजन आते आते उनका जादू शायद उतरने लगा है.

डेक्कन चार्जर्स ने उन्हें 6 लाख 50 हजार डॉलर में खरीदा जरूर है लेकिन 10 लाख डॉलर की उनकी पुरानी कीमत से यह काफी कम है. पिछले सीजन में एंड्रयू फ्लिंटॉफ और केविन पीटरसन सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए.

Mahela Jayawardene
तस्वीर: AP

एंड्रयू सायमंड्स को मुंबई इंडियंस ने 8 लाख 50 हजार डॉलर में खरीदा है. पहले दो राउंड के बाद टीम कोच्चि ने सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ियों (महेला जयवर्धने, ब्रैंडन मैक्कुलम, वीवीएस लक्ष्मण, श्रीसंत, आरपी सिंह) को खरीदा है. सहारा पुणे वॉरियर्स और कोच्चि की फ्रेंचाइजी पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं.

टी20 में मैक्कुलम का बड़ा नाम होने के बावजूद कोच्चि को उन्हें अपने पास बुलाने के लिए ज्यादा कीमत अदा नहीं करनी पड़ी. मैक्कुलम के लिए कोच्चि ने 4 लाख 75 हजार डॉलर चुकाए. सहारा पुणे वॉरियर्स का भी किस्मत ने साथ दिया और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ 5 लाख डॉलर में ही उनके पास आ गए.

किंग्स इलेवन पंजाब के सभी बेहतरीन खिलाड़ी दूसरी टीमों ने खरीद लिए. युवराज पुणे के पास गए, कुमार संगकारा को डेक्कन चार्जर्स ने 6 लाख 50 हजार डॉलर में खरीदा जबकि जयवर्धने की 15 लाख डॉलर की बोली कोच्चि ने लगाई. मायूस किंग्स इलेवन के चेहरे पर मुस्कुराहट तब लौटी जब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर रहे एडम गिलक्रिस्ट को उन्होंने 9 लाख डॉलर में खरीद लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जहीर खान को 9 लाख अमेरिकी डॉलर में खरीदा जबकि श्रीलंका के शानदार बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान की कीमत बैंगलोर ने ही 6 लाख 50 हजार अमेरिकी डॉलर लगाई.

विजय माल्या को दक्षिण अफ्रीका के प्रतिभाशाली और सितारे बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को भी खरीदने में सफलता मिली. विलियर्स को 5 करोड़ रुपये (11 लाख डॉलर) में खरीदा गया. रॉयल चैलेंजर्स ने न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी को 5 लाख 50 हजार डॉलर में खरीदा.

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को करीब 4.6 करोड़ रुपये (10 लाख डॉलर) में राजस्थान रॉयल्स ने अपने पास बुला लिया. दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर योहान बोथा को खरीदने के लिए भी मुकाबला हुआ और आखिरकार बोथा राजस्थान की टीम का ही हिस्सा बने. राजस्थान उनके लिए 9 लाख 50 हजार डॉलर चुकाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी