1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट सचिन

२४ अगस्त २०१०

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर उन पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्हें एलजी पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. अक्तूबर में बंगलौर में समारोह के दौरान आईसीसी की ओर से यह पुरस्कार दिया जाएगा.

https://p.dw.com/p/OuTf
तस्वीर: AP

सचिन तेंदुलकर के अलावा जिन खिलाड़ियों को पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है उनमें ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी, श्रीलंका के महेला जयवर्धने, इंग्लैंड के कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शामिल हैं.

Mahela Jayawardene
महेला जयवर्धनेतस्वीर: AP

दुनिया भर में खेल प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ी को चुनने के लिए वोट कर सकते हैं और इसके लिए उनके पास 10 सितंबर तक का समय है. यह पहली बार है जब आईसीसी की ओर से इस तरह के पुरस्कार की शुरुआत हुई है. वोटिंग के लिए क्रिकेट प्रशंसक www.lgpeopleschoice.com पर जाकर अपना वोट डाल सकते हैं.

आईसीसी की ओर से पांच सदस्यों का एक पैनल बनाया गया था और उन्होंने ही इन पांच खिलाड़ियों को चुना है. इन्हीं में क्रिकेट प्रशंसकों के पसंदीदा क्रिकेटर का चयन किया जाएगा. पैनल की अध्यक्षता वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने की और इसमें इंग्लैंड के एंगस फ्रेजर, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, भारत के रवि शास्त्री और जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर शामिल हैं.

शॉर्टलिस्ट करते समय आईसीसी पैनल ने कई पैमानों पर क्रिकेटरों को परखा. खेल में नयापन, जोश, फैसला लेने की क्षमता, दबाव में प्रदर्शन और योजनाबद्ध तरीके से खेलने के आधार पर खिलाड़ियों को आंका गया.

आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव हारून लोरगाट ने बताया, "क्रिकेट एक महान खेल है और इसे लोकप्रिय बनाने में दुनिया भर में फैले दीवाने और समर्पित प्रशंसकों का योगदान है. पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड के जरिए उन्हीं प्रशसंकों को हम सम्मान देना चाहते हैं." आईसीसी ने लोगों से बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लेने की अपील की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें