1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीसी सरकार खोलेंगे दक्षिण भारत में मैजिक स्कूल

१ जनवरी २०११

भारत के मशहूर जादूगर पीसी सरकार दुनिया के हिस्सों में अपना जादू चला चुके हैं. लेकिन अब उन्होंने दक्षिण भारत का रुख किया और इरादा है लोगों को जादूगरी सिखाने का. वह तमिलनाडु और केरल में मैजिक स्कूल खोलेंगे.

https://p.dw.com/p/zs8S
नामी जादूगर सिखाएंगे जादूगरीतस्वीर: picture alliance/dpa

पीसी सरकार तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और केरल के कोच्चि और कोझीकोड शहरों में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मैजिक स्कूल खोलेंगे ताकि इस कला में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को यह हुनर सिखाया जाए. एक शो के सिलसिले में कोझीकोड़ पहुंचे सरकार ने बताया कि चेन्नई में मैजिक स्कूल बनाने का काम शुरू हो चुका है जबकि इस साल अप्रैल में कोझिकोड़ और कोच्चि में काम शुरू हो जाएगा.

इन स्कूलों में जादू के शौकीन लोग प्रशिक्षित विशेषज्ञों से इस कला की बुनियादी ट्रिक सीख पाएंगे. सरकार बताते हैं कि यह स्कूल विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होंगे. वह कहते हैं, "कोझीकोड़ में प्राथमिक स्कूल खोला जाएगा जहां जादूगरी की बुनियादी बातें सिखाई जाएंगी. मैं जल्द ही कोझीकोड़ में समंदर पर चलने जैसी कुछ जबरस्त परफॉर्मेंस करने की योजना बना रहा हूं."

सरकार के करतबों में महिला के शरीर को दो हिस्सों में 'काट देना' और 'कर्स ऑफ चेमिया' खासे लोकप्रिय हैं. कर्स ऑफ चेमिया में 'मिस्र की एक राजकुमारी' की लाश हवा में तैरती है और फिर गायब हो जाती है. बाद में वह एक दूसरे कॉफिन में पहुंच जाती है. वैसे सरकार जादूगरी की दुनिया में तो अपना लोहा मनवा ही चुके हैं. संगीत में उनका दखल है. उनके करीबी कहते हैं कि सरकार पियानो और ड्रम्स बजाने में खासे माहिर हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़