1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुणे फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई: चिरायु अमीन

५ जून २०१०

आईपीएल के अंतरिम चेयरमैन चिरायु अमीन ने माना है कि वह उस समूह का हिस्सा रहे हैं जिसने आईपीएल में पुणे की फ्रेंचाइजी के लिए असफल बोली लगाई. अमीन ने बीसीसीआई को इस मामले में खत लिखने की बात स्वीकारी. मोदी ने लगाया है आरोप.

https://p.dw.com/p/NibX
अमीन भी लपेटे मेंतस्वीर: AP

निलंबित आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने आरोप लगाया है कि चिरायु अमीन उस समूह का हिस्सा रहे हैं जिसने मार्च में पुणे फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई. हालांकि पुणे के लिए लगी वह बोली सफल नहीं हो पाई. चिरायु अमीन ने एक बयान जारी कर बताया, "कुछ व्यवसायी मेरे पास आए और पुणे फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने में हिस्सेदार बनने के लिए कहा. मैं अपनी एक सहयोगी कंपनी के जरिए 10 फीसदी तक हिस्सा लगाने के लिए तैयार हो गया."

Lalit Modi IPL
जारी हैं मोदी के वारतस्वीर: AP

अमीन ने स्पष्ट किया है कि नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर को एक खत लिखा. "शशांक मनोहर को लिखे खत में मैंने कहा कि अगर हमारी बोली सफल साबित होती है तो फिर निवेश से पहले हमें बीसीसीआई से अनुमति लेनी होगी. हमने नीलामी प्रक्रिया के हर कदम पर पूरी पारदर्शिता बरती."

वित्तीय धांधलियों के आरोपों में घिरे ललित मोदी ने शुक्रवार को दावा किया कि चिरायु अमीन उस समूह का हिस्सा हैं जिसका नेतृत्व अनिरुद्ध देशपांड कर रहे थे. अनिरुद्ध देशपांडे सिटी कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. यह वही कंपनी है जिसमें कृषि मंत्री शरद पवार और उनके परिवार के 16 फीसदी शेयर हैं और जिसने पुणे फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई. हालांकि पवार परिवार का कहना है कि देशपांडे ने आईपीएल में टीम की नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा निजी तौर पर लिया.

Sharad Pawar Shashank Manohar BCCI
पवार पर भी उठी ऊंगलियांतस्वीर: AP

ललित मोदी के मुताबिक समूह में तीन सदस्यों ने बोली लगाई और वे अनिरुद्ध, आकृति और चिरायु अमीन हैं. मोदी का कहना है कि यह पूरी तरह सच है और वह बढ़ा चढ़ाकर या तोड़ मरोड़कर तथ्यों को पेश नहीं कर रहे हैं. चिरायु अमीन वड़ोदरा के उद्योगपति हैं और वह बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. ललित मोदी को निलंबित किए जाने के बाद ही चिरायु अमीन को आईपीएल कमिश्नर नियुक्त किया गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार