1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुणे में इंजीनियर की पीटकर हत्या

५ जून २०१४

पुणे में 28 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर कट्टरपंथी हिन्दू संस्था से जुड़े होने का आरोप है.

https://p.dw.com/p/1CCVP
तस्वीर: picture-alliance/dpa

शेख मोहसिन सादिक को कुछ लोगों ने सोमवार रात को पकड़ा और उसकी पिटाई की. सोशल वेबसाइटों पर शिवाजी और बाल ठाकरे की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट हुई थीं. इसके बाद इलाके में तनाव था और इसके विरोध में रविवार को बंद भी आयोजित किया गया.

सादिक महाराष्ट्र के ही शोलापुर का रहने वाला था और पुणे की एक मिल के आईटी विभाग में काम करता था. सोमवार को पुणे की बंकर कॉलनी में सादिक की लाठियों से पिटाई की गई और पास के अस्पताल में पहुंचने के बाद उसने दम तोड़ दिया. उसी रात को दो और लड़कों पर हमले किए गए और उन्हें चोटें आईं.

पुलिस ने दावा किया है कि हमलावर हिन्दू राष्ट्र सेना से जुड़े हैं. पुलिस कमिश्नर सतीश माथुर का कहना है कि पुणे के इस इलाके में अब शांति है और आम जनजीवन सामान्य है. माथुर के मुताबिक पुलिस ने इस सिलसिले में और छह लोगों को पकड़ा है, जो हिन्दू राष्ट्र सेना के सदस्य हैं. पुलिस ने हालांकि यह भी बताया कि सादिक की मौत और फेसबुक तस्वीरों के बीच सीधा संबंध नहीं है, लेकिन माथुर का कहना है कि "फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीरें किसी न किसी तरह सादिक की मौत की जिम्मेदार बनीं."

पुलिस के मुताबिक मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है और लोगों से अपील की गई है कि वह औरों के बारे में अफवाहें न फैलाएं. पुणे के हड़पसर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

एमजी/एजेए (पीटीआई)