1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुर्तगाल को हराकर स्पेन क्वार्टर फाइनल में

३० जून २०१०

प्रीक्वार्टर फाइनल के आखिरी दो मैचों में स्पेन ने पुर्तगाल को हराया और पराग्वे पहली बार जापान को हराकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है. शनिवार को स्पेन के साथ भिड़ेगी पराग्वे की टीम.

https://p.dw.com/p/O6Jt
क्वार्टरफाइनल में पहुंचेतस्वीर: AP

पुर्तगाल के खिलाफ मैच के दूसरे हाफ में किया विया का गोल काम आया और स्पेन ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर लिया. इस टूर्नामेंट में विया का ये चौथा गोल था. खेल के 63वें मिनट में मिडफिल्डर खावी के दिए पास को विया ने गोलपोस्ट के बेहद करीब जाकर किक मारी. विजयी गोल के लिए पास देने वाले खावी मैन ऑफ द मैच चुने गए. पूरे मैच के दौरान खावी ने मिडफिल्ड पर अपना दबदबा बनाए रखा और पुर्तगाल को घर वापस भेजने में टीम कामयाब हुई.

Fußball WM 2010 Spanien Portugal
विया के गोल ने दिलाई जीततस्वीर: AP

स्पेन कभी भी वर्ल्डकप के फाइनल तक नहीं पहुंच पाया है. हालांकि मंगलवार को उसके खिलाड़ियों को देखकर ऐसा लगा कि वो जीत के इरादे से ही मैदान में उतरे हैं. मैच के शुरुआत में ही फरनान्दो ने बॉक्स के किनारे से शॉट मारा जिसे लेकर विया आगे बढ़े लेकिन एडुआर्डो दीवार की तरह सामने आए और विया नाकाम हुए. हालांकि दूसरे हाफ में मिले मौके पर विया ने कोई गलती नहीं की. अब क्वार्टर फाइनल में पराग्वे से भिड़ंत होगी होगा जो मंगलवार को ही एक दूसरे मैच में जापान को 5-3 से शिकस्त देकर यहां पहुंचा है.

पराग्वे पहली बार विश्व कप क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है. टीम के कोच जेरार्दो मार्तीनो ने भावुक होते हुए कहा कि जीत के बाद उन्हें रोना आ रहा था. उन्होंने कहा कि टीम ने बहुत मेहनत की है और सारा तनाव इस जीत की वजह से खत्म हो गया है. पेनल्टी शूटआऊट के दौरान पराग्वे ने जापान को 5-3 से हराया. 120 मिनट के मैच के दौरान कोई टीम गोल नहीं कर पाई. मार्तीनो के मुताबिक," इस तरह के खेलों में हमेशा बहुत तनाव रहता है और साथ में डर भी. फिर खेल का वक्त खत्म होने के बाद एक्स्ट्रा टाइम और उसके बाद पेनल्टी. सबको पता है कि पेनल्टी के आधार पर खेल का नतीजा तय करना सही नहीं है. "

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः एन रंजन