1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

थरूर करेंगे पुलिस से सहयोग

६ जनवरी २०१५

दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सुनंदा पुष्कर ने खुदकुशी नहीं की, बल्कि उनका कत्ल किया गया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का कहना है कि वे इस खबर से सकते में हैं और पुलिस के साथ सहयोग जारी रखेंगे.

https://p.dw.com/p/1EFcv
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर ने फेसबुक पर लिखा है, "मैं यह जानकार बेहद हैरान हूं कि दिल्ली पुलिस ने मेरी पत्नी की मौत पर अनजान लोगों के खिलाफ कत्ल का मामला बनाया है. बेशक मैं चाहता हूं कि इस मामले की पूरी तरह छानबीन हो और मैं भरोसा दिलाता हूं कि मैं आगे भी पुलिस को पूरा सहयोग देता रहूंगा."

थरूर का कहना है कि उनके परिवार ने कभी भी मामले के इस मोड़ के बारे में नहीं सोचा था, "हालांकि हमने कभी नहीं सोचा कि इसमें किसी व्यक्ति की मिलीभगत हो सकती है लेकिन हम सब चाहते हैं कि गहराई तक जांच हो और पूरा सच सामने आए."

अपने फेसबुक संदेश में उन्होंने ना केवल अपने, बल्कि सुनंदा पुष्कर के परिवार का भी जिक्र किया, "फिलहाल मैं सुनंदा के परिवार के साथ मिलकर पुलिस से यह जानना चाहूंगा कि वह किस आधार पर इस नतीजे तक पहुंची है." थरूर ने शिकायत भरे अंदाज में लिखा है, "हमें आज तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं दी गयी है और ना ही अन्य किसी भी रिपोर्ट की कॉपी मुहैया कराई गयी है. हम एक बार फिर आग्रह करना चाहेंगे कि हमें जल्द से जल्द रिपोर्टें दी जाएं."

51 साल की सुनंदा पुष्कर की मौत के करीब एक साल बाद दिल्ली पुलिस ने उनके कत्ल का मामला दर्ज किया है. पिछले साल जनवरी में दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में उन्हें मृत पाया गया था. घर में पुताई का काम होने के कारण वे अपने पति के साथ होटल में रह रही थीं. अब तक माना जा रहा था कि उन्होंने खुदकुशी की. सुनंदा डिप्रेशन का शिकार थीं. ऐसे में गलती से ज्यादा दवा लेने की बात भी कही जा रही थी. लेकिन अब पुलिस का कहना है कि उनकी जहर दे कर जान ली गयी है.

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर भीम सेन बस्सी ने कहा कि ताजा मेडिकल रिपोर्ट में "अप्राकृतिक मौत" की बात सामने आई है, "हो सकता है जहर खिलाया गया हो या फिर इंजेक्शन के जरिए दिया गया हो. इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमने कत्ल का मामला दर्ज किया है."

आईबी/एमजे (पीटीआई, एएफपी)