1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुलिस ने पकड़ा संदिग्ध जासूस कबूतर

२८ मई २०१०

भारत पुलिस ने भारत पाक सीमा पर एक कबूतर को जासूसी के संदेह में पकड़ लिया है. उसके साथ भेजा गया था पाकिस्तान का फोन नंबर और पता.

https://p.dw.com/p/Nb49
तस्वीर: picture-alliance / © Evolve/Photoshot

अमृतसर से चालीस किलोमीटर दूर पाकिस्तान की सीमा के पास रहने वाले एक निवासी ने इस कबूतर को पकड़ा और पाया कि इसके पैर पर पाकिस्तान का एक पता और फोन नंबर लिखा हुआ था.

स्थानीय पुलिस अधिकारी जगजीत सिंह चहल ने कहा कि उन्होंने इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को कबूतर के पास जाने की अनुमति नहीं हैं.

Friedenstaube
जासूस कबूतर!तस्वीर: AP

पुलिस को संदेह है कि ये कबूतर पाकिस्तान से जासूसी के किसी खास अभियान पर भेजा गया हो. इस कबूतर को पुलिस की चौकसी में रखा गया है और इसकी डॉक्टरों ने जांच की है.

इस कबूतर के पंख पर लाल स्याही से '303-6284620' नंबर लिखा गया था और एक स्टैंप लगा था इस्लामाबाद, वज़ीराबाद- पाकिस्तान.

पुलिस को लगता है कि किसी संदेश के साथ ये कबूतर भारत में आया है लेकिन ऐसा कोई संदेश पुलिस को नहीं मिला है.

पशुपालन अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी कबूतरों को आसानी से पहचाना जा सकता है क्योंकि भारतीय कबूतरों से अलग दिखाई पड़ते हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एस गौड़