1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूरे टूर्नामेंट में टीम फ्लॉप ही रही: सुरेश रैना

६ जून २०१०

जिम्बाब्वे में तीन देशों की वनडे सीरीज से बाहर हुई टीम इंडिया के कप्तान सुरेश रैना खासे निराश हैं. उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में ही टीम लय में नहीं दिखाई दी.

https://p.dw.com/p/NjB8
अपनी टीम से निराश कप्तान रैनातस्वीर: AP

रैना को अपनी कप्तानी में पहले मैच से ही हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद टीम संभलने की बजाय बिखरती गई और आखिरकार श्रीलंका के हाथों छह विकेट से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई. चार मैचों में तीन हार झेलने वाली भारतीय टीम के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि पूरी सीरीज के दौरान कभी भी टीम लय में नहीं दिखी.

युवा खिलाड़ियों की ब्रिगेड का नेतृत्व कर रहे रैना ने कहा कि 270 रन बनाने के बाद भी टीम इसलिए हारी क्योंकि गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उनका कहना है कि श्रीलंकाई टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया और वह पूरी तरह से जीत के हकदार थे. रैना ने भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले दिनेश चंडीमल की खास तौर से प्रशंसा की.

उधर श्रीलंकाई टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान इस जीत से बेहद खुश हैं. श्रीलंका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि उसे अभी एक मैच और खेलना है. मैच के बाद दिलशान ने कहा, "मैंने पहले ही कहा, कि हमें आज ही फाइल में अपनी जगह पक्की कर लेनी है." दिलशान ने अपने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शुरू से ही बेहतर फील्डिंग के जरिए विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा. दिलशान ने चंडीमल के खेल को भी शानदार बताया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ एन रंजन

संपादन: ए कुमार