1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेरिस हमलों के वायरल वीडियो

१६ नवम्बर २०१५

पेरिस में हुए हमलों की गूंज दुनिया भर में सुनाई दे रही है. कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी से मची अफरातफरी और हॉल के बाहर पियानो बजाते कलाकार के वीडियो खूब शेयर हो रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1H6To
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Christians

जिस समय पेरिस के बाटाक्लां कंसर्ट हॉल में हमला हुआ, वहां ईगल्स ऑफ डेथ मेटल का कंसर्ट चल रहा था. संगीत पर थिरकते दर्शक हमले से बिल्कुल बेखबर थे. 1500 सीटों वाला यह कंसर्ट हाल पूरी तरह भरा हुआ था. हॉल में तीन हमलावरों ने हमला किया. वे लगातार गोलियां बरसाते रहे. इस हमले में 89 लोगों की मौत हुई. सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान तीनों हमलावरों ने खुद को बमों से उड़ा लिया. धमाकों की आवाज सुनते ही क्या मंजर था हॉल में, देखिए वीडियो में...

वहीं पेरिस के उत्तरी छोर पर स्थित फ्रांसीसी स्टेडियम के बाहर हुए हमले की आवाज स्टेडियम के भीतर पहुंची और अफरातफरी मच गई. उस वक्त स्टेडियम में फ्रांस और जर्मनी के बीच दोस्ताना मैच खेला जा रहा था. इस मैच को देखने के लिए 80 हजार लोगों की भीड़ के साथ राष्ट्रपति ओलांद खुद वहां मौजूद थे. पहले धमाके पर स्टेडियम के भीतर बैठे लोगों को ठीक समझ नहीं आया कि मामला क्या है. दूसरे धमाके की आवाज के बाद राष्ट्रपति को स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकाला गया. स्टेडियम से निकल रहे लोग घबराए हुए थे और स्टेडियम से बाहर निकलते समय एकजुट होकर राष्ट्रीय गान गाए जा रहे थे.


हमलों के बाद दुनिया भर से पेरिस के सहयोग में संदेशों की झड़ी लग गई. जर्मनी के डेविड मार्टेलो अपना पियानो लेकर अपने दोस्त के साथ पेरिस जा पहुंचे जहां उन्होंने बाटाक्लां हॉल के बाहर जॉन लेनन का गीत 'इमैजिन' बजाया. 34 वर्षीय मार्टेलो क्लाविएरकुंस्ट के नाम से बजाते हैं. वह दुनिया भर के संकटग्रस्त इलाकों में जाकर पियानो बजाने के लिए मशहूर हैं. इससे पहले इसी साल शार्ली एब्दो के कार्यालय पर हुए हमले के बाद भी उन्होंने ऐसा ही किया था.

एसएफ/एमजे (यूट्यूब)