1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पैसे लेकर हारने वाले बयान से बट पलटे

२१ सितम्बर २०१०

ओवल वनडे में इंग्लैंड पर पैसा लेकर हारने का आरोप लगाने के एक दिन बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख इजाज बट ने यूटर्न ले लिया है. बट ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड के क्रिकेटरों पर मैच फिक्सिंग का आरोप कभी नहीं लगाया.

https://p.dw.com/p/PHvd
तस्वीर: AP

इजाज बट ने कहा है कि वह तो सिर्फ बुकीज से मिली जानकारी की ओर ही इशारा कर रहे थे जो पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के बारे में थी. बीबीसी के रेडियो फाइव लाइव को बट ने बताया, "मैंने यह कभी नहीं कहा. अगर आप मेरे इंटरव्यू का पूरा टेप सुने तो जानेंगे कि यह बात तो बुकीज कह रहे हैं. मैं तो कह ही नहीं रहा हूं."

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ने कहा है कि दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज विवाद के बावजूद जारी रहनी चाहिए. "अगर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इसे खत्म करना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं. लेकिन हम खेलना जारी रखेंगे." बट ने सोमवार को यह कह कर हंगामा बरपा दिया कि ओवल वनडे मैच हारने के लिए इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने पैसे लिए और इसके चलते ही उसकी बल्लेबाजी ढह गई.

Andrew Strauss
बट पर बरसे स्ट्रॉसतस्वीर: ap

बट ने कहा था कि बुकीज में चर्चा गर्म है कि इंग्लैंड के कुछ क्रिकेटरों को भारी भरकम रकम अदा की गई ताकि वे मैच हार जाएं. "इसमें हैरानी की कोई बात नहीं कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बिलकुल भी नहीं चले. और संदेह हम पर किया जा रहा है. असल में जांच तो इंग्लैंड की होनी चाहिए. मैच तो उसने हारा है."

बट इस बात से भी नाराज दिखे कि पाकिस्तान की पारी के बारे में जानकारी बुकीज को पहले से होने का दावा करने वाले सन अखबार में छपी खबर के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए तीसरे वनडे मैच की जांच शुरू कर दी. पाकिस्तान ने यह मैच 23 रन से जीता. आईसीसी ने कहा है कि उसने मैच की जांच इसलिए शुरू की है क्योंकि उसे खबर मिली है कि इस मैच में भी स्पॉट फिक्सिंग हुई.

इजाज बट के आरोपों से इंग्लैंड क्रिकेट टीम आहत है और कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने बट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. "बट के इस बयान पर हम हैरानी और क्षोभ जाहिर करना चाहते हैं. हम बेहद चिंतित हैं क्योंकि हमारे खिलाड़ियों के समर्पण पर अंगुली उठाई गई है. हम इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई के सभी पहलूओं पर विचार करेंगे."

आरोपों प्रत्यारोपों के बीच दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी चल रही है. चौथे वनडे मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 38 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें