1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोंटिंग और जहीर खान में कहासुनी

१ अक्टूबर २०१०

रिकी पोंटिंग बढ़िया अर्धशतक बनाने के बाद आउट हो गए. पैविलियन लौटते वक्त जहीर खान और उनके बीच गरमागरमी हो गई. शेन वॉटसन ने बनाई सेंचुरी.

https://p.dw.com/p/PRkh
तस्वीर: AP

रिकी पोंटिंग को रैना ने रन आउट किया. जब वह पैविलियन की ओर लौट रहे थे तो जहीर खान और उनके बीच कहासुनी हुई. दोनों एक दूसरे को कुछ कहते देखे गए और जाहिर था कि वे काफी गुस्से में थे. अंपायर बिली बाउडेन को बीचबचाव करना पड़ा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए. स्टंप्स के वक्त शेन वॉटसन अपनी सेंचुरी पूरी कर चुके थे. वह 101 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उनके साथ टिम पेन हैं जिन्होंने अभी एक ही रन बनाया है.

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका शुरुआत में ही लगा जब जहीर खान ने साइमन कैटिच को सिर्फ 6 रन पर चलता कर दिया. जहीर की अंदर आती गेंद पर कैटिच अपना पांव अड़ा बैठे और अंपायर ने फौरन उंगली उठा दी. तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सिर्फ 13 रन था.

लेकिन इसके बाद ओपनर शेन वॉटसन और उनका साथ देने आए कप्तान पोंटिंग ने कोई गलती नहीं की. दोनों ने टिक कर खेलते हुए धीरे धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया और लंच के वक्त तक 100 के पार पहुंचा दिया. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पांच गेंदबाजों को आजमाया लेकिन कोई भी इस जोड़ी को तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाया.

लंच के बाद भी दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 53 और रन जोड़े. 154 के स्कोर पर रिकी पोंटिंग रन लेने दौड़े तो रैना ने गेंद उठाकर विकेटों की ओर निशाना साधा. गेंद विकटों पर लगी और पोंटिंग को पैविलियन लौट जाना पड़ा. हालांकि तब तक वह अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे. उन्होंने 71 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 172 के स्कोर पर गिरा जब हरभजन की एक गेंद पर एमजे क्लार्क ने बल्ला अड़ाने की कोशिश की. गेंद उनके बल्ले को छूती हुई सीधे द्रविड़ के हाथों में पहुंच गई. क्लार्क ने 14 रन की पारी खेली.

इसके बाद जहीर खान ने माइक हसी को आउट किया. हसी ने 14 रन बनाए. पांचवें विकेट के रूप में जहीर ने ही एक और खिलाड़ी को पैविलियन भेजा. उन्होंने नॉर्थ को क्लीन बोल्ड कर दिया. नॉर्थ 8 गेंद खेलकर कोई रन नहीं बना सके.

इससे पहले भारत की ओर से हरभजन सिंह के न खेलने की आशंका जाहिर की जा रही थी, लेकिन आखिरी 11 में उनका नाम शामिल था. पोंटिंग ने अपने गेंदबाज बेन हिलफेनहाउस को मौका दिया है. दोनों टीमें इस तरह हैं:

भारतः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, जहीर खान, वीवीएस लक्ष्मण, प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, इशांत शर्मा, सचिन तेंदुलकर.

ऑस्ट्रेलियाः शेन वॉटसन, साइमन कैटिच, रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क, माइकल हसी, मारकस नॉर्थ, टिम पेन, नाथन हॉरित्ज, डग बोलिंगर, बेन हिलफेनहाउस, मिशेल जॉनसन.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें