1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोंटिग, काटिच और वॉटसन आउट

६ दिसम्बर २०१०

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वॉटसन, काटिच और पोटिंग के विकेट जल्दी जल्दी गिर गए. ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 54 ओवरों में 152 रन बनाए हैं.

https://p.dw.com/p/QQMC
तस्वीर: AP

वॉटसन 57 रनों पर फिन की गेंद पर स्ट्रॉस के हाथों कैच आउट हुए. इसके पहले काटिच को 43 रनों के निजी स्कोर पर स्वान की गेंद पर प्रायर ने कैच आउट किया.

स्वान ने ही 9 रनों के निजी स्कोर पर रिकी पोंटिंग को पवेलियन भेज दिया. पोंटिंग का कैच कॉलिंगवुड ने लिया.

ग्रैम स्वान ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट चटकाए.

इससे पहले इंग्लैंड ने पांच विकेट खोने के बाद 620 रनों पर पारी घोषित कर दी.

इंग्लैंड के लिए केविन पीटरसन ने शानदार 297 रनों का योगदान दिया. इसके बाद स्पिनर जेवियर डोहर्थी की गेंद पर काटिच ने उन्हें लपक लिया.

इयान बेल ने अपना 25वां अर्धशतक पूरा किया और 68 पर नाबाद रहे. जबकि मैट प्रायर को एक जीवनदान मिला और उन्होंने 27 रन बनाए.

इंग्लैंड के स्पिनर ग्रैम स्वेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुश्किलें खड़ी की, आठ ओवर में सिर्फ 14 रन दिए लेकिन वह ब्रेक के पहले विकेट नहीं ले सके.

रिपोर्ट एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी