1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोलार्ड की पारी से मुंबई जीता, गम में गयाना

१७ सितम्बर २०१०

केरोन पोलार्ड की आतिशबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 में गयाना को 31 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. पोलार्ड ने महज 30 गेंदों पर ठोंक डाले ताबड़तोड़ 72 रन.

https://p.dw.com/p/PEAk
तस्वीर: UNI

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 4 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का पहाड़ खड़ा कर डाला. जवाब में गयाना की टीम ने सुधरे खेल का प्रदर्शन किया भी लेकिन जीत से 31 रन की दूरी तब भी रह गई. मुंबई के लिए शुरुआत कप्तान सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन ने की. सचिन तेंदुलकर उस लय में तो नहीं दिखे जिसके लिए वह जाने जाते हैं फिर भी उन्होंने धवन के साथ सुनिश्चित कर दिया कि मुंबई को वैसी शुरुआत मिले जिसकी दरकार थी.

तेंदुलकर बिशू की गेंद पर जब स्टंप आउट हुए तो 39 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 48 रन जोड़ चुके थे और उस समय मुंबई ने 11 ओवर में 82 रन बनाए थे. तेंदुलकर के पैवेलियन लौटने के कुछ ही देर बाद 39 रन के निजी स्कोर पर शिखर धवन भी आउट हो गए और उन्हें भी बिशू ने ही वापस भेजा. मुंबई इंडियंस उस समय 15वें ओवर में 2 विकेट खोकर 98 रन ही बना पाई थी और ऐसा लगा मानो टीम 150 रन के आसपास ही पहुंच पाएगी.

लेकिन बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए पोलार्ड ने आते ही गयाना के गेंदबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया. पोलार्ड न तो चौके लगाने के मूड में थे और न ही उनका मन सिंगल्स लेने का कर रहा था.

उन्होंने 9 छक्के जड़े और यह देखकर गयाना के गेंदबाजों का दिल बैठ गया और बढ़ते लक्ष्य को देखकर बल्लेबाज भी सिर पकड़ते नजर आए. पोलार्ड की बेहतरीन बल्लेबाजी और सिर्फ 30 गेंदों में 72 रन जोड़ देने का ही कमाल था कि मुंबई ने आखिर के पांच ओवर में 85 रन ठोंक डाले.

185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना की शुरुआत ही खऱाब रही और उसके दोनों ओपनर बिना ज्यादा योगदान दिए वापस लौट आए. डाउलिन को 7 रन पर ब्रावो ने जबकि चैटरगून को मलिंगा ने एक रन पर आउट कर दिया. रामनरेश सरवन ने कुछ देर के लिए टीम को उम्मीद बंधाई और डियोनेरिन और बार्नवैल के साथ साझेदारियां की लेकिन वे नाकाफी रहीं.

सरवान 46 रन बनाकर हरभजन सिंह का शिकार बने. गयाना की पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 153 रन ही बना पाई. पोलार्ड को उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी