1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रधानमंत्री ने कश्मीर मामले पर कैबिनेट बैठक बुलाई

७ जुलाई २०१०

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कश्मीर की स्थिति पर बातचीत करने के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाई है. उधर सरकार ने साफ कर दिया है कि जब तक ज़रूरत होगी भारत के हिस्से वाले कश्मीर में सेना बनी रहेगी.

https://p.dw.com/p/OCMu
तस्वीर: AP

कैबिनेट की बैठक में भारतीय कश्मीर में सेना की कार्रवाई के बारे में फैसला किया जाएगा. घाटी में शांति बनाए रखने के लिए सेना तैनात की गई है.

मीडिया में ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि बैठक में ये भी तय किया जा सकता है कि सेना को घाटी में तैनात रखा जाए या नहीं. साथ ही राज्य सरकार से तालमेल बिठा कर सेना के काम करने के बारे में भी योजना बनाए जाने की संभावना है.

Manmohan Singh
तस्वीर: UNI

इस बीच रक्षा राज्यमंत्री पल्लम राजू ने पुष्टी की है कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में सेना भेजी गई है. राजू ने ये भी कहा कि सेना कार्रवाई तभी करेगी जब कोई और रास्ता नहीं बचेगा. साथ ही रक्षा राज्य मंत्री ने ये भी कहा है कि हालात सुधरने पर सेना को वापस भी बुलाया जा सकता है.

रक्षा राज्य मंत्री एमएम पल्लम राजू ने पत्रकारों से कहा, 'ऐसी स्थिति नहीं है कि सेना कार्रवाई करे. हालात काबू से बाहर जाते दिखाई देंगे, तब देशहित में हम कार्रवाई करेंगे. जब तक ज़रूरत होगी सेना वहां मौजूद रहेगी लेकिन हम इस अवधि को कम ही रखना चाहते हैं.'

मंगलवार को हुई हिंसा में घाटी में तीन लोग मारे गए और 70 घायल हुए थे. घाटी में कर्फ्यू के बावजूद लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किए. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार झड़पें हुई.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन