1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रधानमंत्री ने की शांति की अपील

२४ दिसम्बर २०१२

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजधानी में प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. नई दिल्ली में पिछले हफ्ते एक लड़की से बलात्कार के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस में हिंसक झड़पें हुईं.

https://p.dw.com/p/178Nn
तस्वीर: Reuters

मनमोहन सिंह पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चुप रहने के आरोप लगे हैं. मामला बढ़ता देख सोमवार को उन्होंने इस मसले पर अपनी जुबान खोली. उन्होंने 23 साल की लड़की का बलात्कार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है. पीड़ित लड़की की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. मनमोहन सिंह ने राष्ट्र को जारी एक संदेश में कहा, "मैं इसमें शामिल सारे नागरिकों से कहूंगा कि वे शांति बनाए रखें. मैं आप से वादा करता हूं कि देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम सारी कोशिशें करेंगे. तीन बेटियों का पिता होने के नाते आप जैसा महसूस कर रहे हैं वैसा ही मैं भी महसूस कर रहा हूं. मेरी पत्नी और मेरा परिवार उस लड़की के साथ है जिसके साथ ऐसा हुआ है." सिंह ने कहा कि सरकार पीड़ित की हालत पर करीब से नजर रख रही है.

Manmohan Singh
तस्वीर: AFP/Getty Images

सिंह ने कहा कि ऐसे अपराधों के खिलाफ गुस्सा वाजिब है लेकिन हिंसा से कुछ भी नहीं होगा. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास कदम उठाने के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि वे इस अपराध के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के सारे पहलुओं को देखेंगे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक 661 बलात्कार के मामले सामने आए हैं.

शनिवार और रविवार को नई दिल्ली में बड़े विरोध प्रदर्शन हुए. पुलिस ने नई दिल्ली में इंडिया गेट पहुंचने वाली सारी सड़कों पर बैरिकेड लगाए हैं. यह इलाका आसपास के कॉलेजों के छात्रों में विरोध प्रदर्शन के लिए काफी लोकप्रिय है. कई मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया. रविवार को दोबारा हिंसक प्रदर्शन हुए जिनमें 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें 60 पुलिस वाले भी शामिल थे. नई दिल्ली पुलिस प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों को रोकना होगा और ऐसा नहीं चल सकता.

एमजी/एनआर(पीटीआई, एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी