1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रवण मुखर्जी मनाएंगे विपक्ष को

२२ नवम्बर २०१०

2जी स्पैक्ट्रम घोटाले पर संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रवण मुखर्जी विपक्ष से बात करेंगे. विपक्ष घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति की मांग कर रहा है.

https://p.dw.com/p/QEtA
दादा की ड्यूटी लगाई गईतस्वीर: UNI

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर हुई कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में तय हुआ कि मुखर्जी सोमवार को विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी हिस्सा लिया. स्पैक्ट्रम घोटाले को लेकर संसद दो हफ्ते से लगभग ठप है. बीजेपी, वामपंथी और अन्य विपक्षी पार्टियां सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति की मांग कर रहे हैं. सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक स्पैट्रम आवंटन में हुई धांधलियों के चलते सरकारी खजाने को 1,76 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, गृह मंत्री पी चिदंबरम और रक्षा मंत्री एके एंटनी भी प्रधानमंत्री के आवास पर हुई बैठक में मौजूद थे. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि बीजेपी शासित कर्नाटक में हो रही गतिविधियों पर कांग्रेस नजदीक से नजर रख रही है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अपने बेटों को जमीन आवंटित करने के आरोप झेल रहे हैं और उन पर पद छोड़ने का भारी दबाव है.

केंद्र सरकार पर स्पैट्रम घोटाले में बीजेपी के हमलों को कुंद करने के लिए कांग्रेस अब तक बीजेपी से युदियुरप्पा के खिलाफ कार्रवाई करने को कह रही है. लेकिन अब पार्टी के भीतर यह राय उभर रही है कि अगर येदियुरप्पा इस्तीफा दे देते हैं तो कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचेगा. इसलिए कांग्रेस के कुछ नेता कह रहे हैं कि संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग को मान लिया जाए लेकिन सिर्फ यूपीए सरकार नहीं बल्कि इससे पहले एनडीए सरकार के दौर में दूरसंचार लाइसेंसिंग पर लिए गए फैसलों की भी जांच पड़ताल हो.

इस बीच कांग्रेस आंध्र प्रदेश में एक टीवी चैनल पर प्रसारित रिपोर्ट से भी खफा है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री को निशाना बनाया गया है. मजे की बात यह है कि इस चैनल के मालिक आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के पुत्र और कांग्रेस सांसद वाई जगन मोहन रेड्डी हैं, जो बागी तेवर अपनाए हुए हैं. कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य इकाई से इस बारे में रिपोर्ट तलब की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें