1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रश्नोलॉजी (14.06 से 20.06.2014)

१३ जून २०१४

मंथन में आपने प्लाज्मा तकनीक के बारे में जाना. प्रश्नोलॉजी में इस बार इसी विषय पर सवाल.

https://p.dw.com/p/1CHzc
तस्वीर: Fraunhofer ISE

प्रश्नोलॉजी (14.06 से 20.06.2014)

म्यूनिख में वैज्ञानिक त्वचा रोगों के इलाज के लिए एक खास उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें एक मशीन के अंदर छह इलेक्ट्रोड मिल कर प्लाज्मा बनाते हैं. इस प्लाज्मा को सीधे घाव पर डालकर रोग फैलाने वाले बैक्टीरिया को मारा जाता है. आपको बताना है कि ये प्लाज्मा तकनीक सबसे पहले कहां विकसित की गई.

ए) फ्राउनहोफर इंस्टीट्यूट

बी) माक्स प्लांक इंस्टीट्यूट

सी) हेल्महोल्त्ज असोसिएशन

प्रश्नोलॉजी में पूछा जाने वाला यह सवाल 14 जून को दिखाए गए मंथन पर आधारित है.

अपने जवाब आप शुक्रवार, 20 जून 2014 तक फेसबुक पर हमें भेज दें. विजेताओं को मिलेंगे कई शानदार इनाम. सभी विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे और उन्हें अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें.

जवाब देने के लिए यहां क्लिक करें