1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन क्विज (21.06 से 27.06.2014)

१९ जून २०१४

मंथन प्रश्नोलॉजी में इस बार का सवाल 3डी प्रिंटर तकनीक से जुड़ा है.

https://p.dw.com/p/1CMBx

प्रश्नोलॉजी (21.06 से 27.06.2014)

आने वाले समय में 3डी प्रिंटर की मदद से घर बैठे कई चीजें बनाई जा सकेंगी. अभी इस क्षेत्र में ज्यादा कंपनियां नहीं आई हैं. हालांकि जर्मनी के बवेरिया इलाके में एक कंपनी इस पर जोर शोर से काम कर रही है. आपको इस कंपनी का नाम बताना है.

ए) फ्लोरियान बाउत्स

बी) रेपरैप

सी) थिंजिवर्स

प्रश्नोलॉजी का यह सवाल 21 जून को दिखाए गए मंथन पर आधारित है.

अपने जवाब आप शुक्रवार, 27 जून 2014 तक फेसबुक पर हमें भेज दें. विजेताओं को मिलेंगे कई शानदार इनाम. सभी विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे और उन्हें अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें.