1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रिंस तुर्की मृत्युदंड पाने वाले अकेले सऊदी प्रिंस नहीं

२१ अक्टूबर २०१६

हत्या के मामले में पिछले दिनों एक सऊदी राजकुमार को मौत की सजा दे दी गई. लेकिन पहला मौका नहीं है जब सऊदी राजघराने के किसी सदस्य को इस तरह सजा दी गई है.

https://p.dw.com/p/2RTzZ
Symbolbild Schwert Exekution Saudi-Arabien
प्रतीकात्मक फाइल फोटोतस्वीर: picture-alliance/dpa/Abir Abdullah

सऊदी प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल कबीर को हत्या के एक मामले में दोषी पाया गया था और पिछले दिनों शाह सलमान के आदेश पर उनकी मौत की सजा पर अमल किया गया. सऊदी अरब में शाही परिवार के सदस्यों को ऐसी सजा कम ही दी जाती है. लेकिन यह इस तरह का पहला मामला बिल्कुल नहीं है.

इससे पहले 1975 में सऊदी शाह फैसल की हत्या करने वाले उनके भतीजे प्रिंस फैसल बिन मुसैद को मौत की सजा दी गई. शाह अल फैसल की हत्या के लगभग तीन महीने बाद फैसल बिन मुसैद का सिर कलम कर मृत्युदंड दिया गया था. शाह फैसल ने 1964 से 1975 तक 11 साल तक सऊदी अरब पर शासन किया और उनके बाद शाह खालिद को सऊदी अरब की बागडोर मिली.

देखिए हज में क्या करते हैं लोग

1977 में एक सऊदी राजकुमारी मिशाएल को विवाहेत्तर संबंध रखने का दोषी करार देते हुए उन्हें गोली मारकर मौत की सजा दी गई थी. राजकुमारी ने अपने प्रेमी को छोड़ने से इनकार कर दिया और विवाहेत्तर संबंधों की बात कबूल कर ली थी. राजकुमारी के सिर में गोली मारी गई जबकि उनके प्रेमी का सिर कलम किया गया. बीबीसी और पीबीएस ने इस प्रकरण पर "डेथ ऑफ ए प्रिंसेस” नाम से एक डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की थी, जिसके प्रसारण के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सऊदी अरब की कड़ी आलोचना हुई.

2004 में एक युवा सऊदी प्रिंस को मौत की सजा पर अमल होने ही वाला था. उसे मृत्युदंड के लिए निश्चित जगह पर भी भेज दिया गया था. लेकिन ऐन टाइम पर राजकुमार की गोली से मारे जाने वाले व्यक्ति के पिता ने प्रिंस को माफ कर दिया था.

एके/एमजे (रॉयटर्स)