1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रियंका का गाना चोटी के सौ में 7वां

३ जनवरी २०१५

बॉलीवुड में देसी गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री गायिका प्रियंका चोपड़ा का अंग्रेजी गाना आई कान्ट मेक यू लव मी चोटी के 100 अंतरराष्ट्रीय गानों और एलबम के बीच सातवें पायदान पर पहुंच गया है.

https://p.dw.com/p/1EEHu
तस्वीर: Getty Images/AFP

हंगामा डॉट कॉम ने शीर्ष 100 अंतरराष्ट्रीय गानों और एलबम की सूची जारी की है. इसमें ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के माय माइंड इज ए स्ट्रेंजर विदाउट यू, द विलेज ऑफ सेंट एंटोनिन और न्यू बिगिनिंग्स जैसे गीत शमिल हैं. सूची में सबसे ऊपर जेसी जे एरियाना ग्रांड और निकी मिनाज का गाना बैंग बैंग रहा. सूची में शामिल अन्य गानों में मरून 5 बैंड का एनीमल्स, जेनिफर लोपेज का फर्स्ट लव और एनरिके इग्लेसियास और भारतीय संगीतकार सलीम-सुलेमान मर्चेंट का आई एम अ फ्रीक शामिल है.
गानों में कामयाबी के साथ अब प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर के साथ पार्श्वगायन का मूड भी बना रही हैं. बहुमुखी प्रतिभा के धनी फरहान अपनी फिल्मों में गाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं तो प्रियंका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने सिंगल्स के साथ संगीत प्रेमियों का दिल जीता हैं. दोनों कलाकार अब जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो में पार्श्वगायन करेंगे. प्रियंका और फरहान के किरदारों के बीच एक रोमांटिक डूएट होगा और यह गाना खुद ये दोनों कलाकार ही गाएंगे. फिल्म में अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह और अनिल कपूर भी काम कर रहे हैं. फिल्म को इस वर्ष 5 जून को रिलीज करने की योजना है.
गाने पर ध्यान देने के अलावा प्रियंका चोपड़ा फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाने जा रही हैं. वे फिल्म मैडम जी से निर्माता बन गई हैं. इस फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर कर रहे है. प्रियंका का कहना है कि वह मुद्दों पर आधारित फिल्म बनाना चाहती हैं और निर्माता के तौर पर नवोदित लेखकों को मौका देना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "मैं ऐसे बहुत से लोगों से मिली हूं जिन्हें बिल्कुल अवसर नहीं मिले. मैं एक अदना फिल्म निर्माता हूं और बड़ी फिल्में नहीं बना सकती. मैं नई प्रतिभा को लेकर छोटे बजट की फिल्में बनाना चाहती हूं."
एमजे/एसएफ (वार्ता)