1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रीति जिंटा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

३० अक्टूबर २०१०

ईस्ट लंदन यूनिवर्सिटी ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है. यूनीवर्सिटी के मुताबिक प्रीति फिल्मों में शानदार अभिनय करती हैं और मानवता की मदद भी करती हैं.

https://p.dw.com/p/PuKr
तस्वीर: AP

ब्रिटेन समेत कुछ अन्य पश्चिमी देशों में प्रीति जिंटा एक जाना पहचाना नाम हैं. 'कल हो ना हो' और 'वीर जारा' जैसी फिल्मों ने उन्हें विदेशों में लोकप्रिय बनाया है. यूनीवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के मुताबिक बढ़िया अभिनय के अलावा आम जिंदगी में प्रीति एक बढ़िया इंसान हैं. वह मानवता की मदद करती हैं. महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाती हैं. इन्हीं खूबियों को चलते शुक्रवार को उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया.

UNI Fotos Preity Zinta und Yuvraj Singh
तस्वीर: UNI

शुक्रवार को एक खास समारोह में सम्मान पाने के बाद 35 साल की प्रीति ने कहा, ''इस सम्मान को पाकर मैं भावविभोर हो गई हूं.'' तालियों के गड़गड़ाहट के बीच आईपीएल टीम की मालकिन प्रीति जिंटा महिला अधिकारों की बात करने से नहीं चूकीं. उन्होंने कहा, ''मैं भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए काम करूंगी. मैं लूम्बा फाउंडेशन के साथ भारत और दुनिया भर में विधवाओं और बच्चों के लिए काम करूंगी''

प्रीति जिंटा के अलावा डॉक्टरेक्ट की उपाधि से भारतीय मूल के दो और व्यक्तियों को नवाजा गया. लॉर्ड भीखू पारेख और लॉर्ड नवनीत ढोलकिया को भी यह सम्मान मिला, भीखू पारेख को ब्रिटेन के बड़े राजनीतिक दर्शनशास्त्रियों में गिना जाता है. ढोलकिया ब्रिटिश सत्ताधारी मोर्चे की पार्टी लिबरल डेमोक्रेट्स के संसद के ऊपरी सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स में उप नेता है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें