1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

२१ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JTrv
Syrien Luftangriff auf Idlib
तस्वीर: Reuters/A. Abdullah

अमेरिकी हवाई हमले रोकने की मांग, 56 मरे

विपक्षी सीरियाई राष्ट्रीय मोर्चे के प्रमुख ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले हवाई हमले रोकने की मांग की है. मनबिज शहर के आसपास हुए हमलों में दर्जनों लोगों के मरने की खबर है. ब्रिटेन स्थित सीरियन मानवाधिकार ऑब्जर्वेटरी के अनुसार मंगलवार को हुए हमलों में कम से कम 56 असैनिक नागरिक मारे गए हैं. उधर संयुक्त राष्ट्र ने नाकेबंद शहर अलेप्पो में खाने पीने की चीजों की सप्लाई के लिए हर हफ्ते 48 घंटे के संघर्षविराम की मांग की है. वहां करीब ढाई लाख लोग भूखमरी का सामना कर रहे हैं

Türkei Ausnahmezustand: Folgen des Putsches
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Messinis

तुर्की ने कहा आपातकाल के बावजूद मौलिक अधिकारों पर रोक नहीं

राष्ट्रपति रेचेप तय्यप एर्दोआन द्वारा तुर्की में आपातकाल घोषित किए जाने के बाद तुर्की की सरकार देश की भावी नीतियों पर चिंताओं को दूर करने का प्रयास कर रही है. उप प्रधानमंत्री मेहमेत सिमसेक ने कहा है कि तुर्की का लोकतंत्र पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है. उन्होंने ट्वीट किया है, "तुर्की की आपातकाल घोषणा में आने जाने, सभा करने और प्रेस की आजादी पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है." इस बयान के बावजूद विदेशों में और विपक्ष के बीच चिंता बढ़ रही है. कुर्द पार्टी सीएचपी के सांसद सेजगिन तानरिकुलु ने कहा है कि आपातकाल की घोषणा के साथ हमलों का रास्ता तैयार किया गया है. आपातकाल अर्थव्यवस्था को भी अशांत कर रहा है. छह दिन पहले नाकाम रहे सैनिक विद्रोह के बाद से तुर्की में करीब 60,000 सैनिकों, पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और शिक्षकों को या तो ससपेंड कर दिया गया है या गिरफ्तार किया गया है.

Grenzkonflikt Indien China Ladakh
तस्वीर: Rouf Bhat/Afp/Getty Images

भारत और चीन सीमा विवाद पर आमने सामने

चीन से लगती सीमा पर भारत द्वारा सैन्य तैनाती बढ़ाने की खबरों पर चीन में प्रतिक्रिया हुई है. दोनों देशों के बीच सीमा विवाद दशकों पुराना है. चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि इस हरकत का असर भारत में चीन के निवेश पर पड़ेगा. ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में कहा गया है, "यह बात परेशान करने वाली है कि एक तरफ तो भारत सीमा पर टैंक तैनात कर रहा है और दूसरी ओर चीन से निवेश के लिए कंपनियों को लुभाना चाहता है."

Bangladesch Begum Khaleda Zia
तस्वीर: Getty Images/M. Uz Zaman

खालिदा जिया के बेटे को सात साल कैद की सजा

बांग्लादेश की विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सात साल कैद की सजा सुनाई गई है. 51 वर्षीय तारिक रहमान 2007 से लंदन में हैं जहां वे परिवार के अनुसार इलाज करवा रहे हैं. रहमान विपक्षी बांग्लादेश नेशनल पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं और उन्हें दो बार प्रधानमंत्री रहीं खालिदा जिया का उत्तराधिकारी माना जाता है. अगर उनकी सजा को अपील अदालत खारिज नहीं करती है तो वे राजनीति में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हाई कोर्ट ने उनपर 20 करोड़ रुपये का जुर्माना भी किया है. अदालत ने कहा, "राजनीतिक संपर्कों का इस्तेमाल कर होने वाली इस तरह की मनी लॉन्ड्रिंग टिकाऊ आर्थिक विकास में बाधा डालती है."

Russland Sergey Shubenkov
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. C. Bott

रूस के खिलाड़ियों पर रियो ओलंपिक में भागीदारी पर रोक वैध

खेल अदालत सीएएस ने रूसी ओलंपिक समिति और 68 खिलाड़ियों की अपील खारिज कर दी है और कहा है कि उसके पैनल ने एकमत से रूसी एथलीटों की रियो ओलंपिक में भागीदारी पर रोक के अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन आईएएएफ के फैसले की वैधता की पुष्टि की. सीएएस ने कहा कि जिन देशों का राष्ट्रीय फेडरेशन निलंबित है वह ओलंपिक सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के अयोग्य है. लेकिन सीएएस ने यह भी कहा है कि यह उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति रूस के एथलीटों की हिस्सेदारी को स्वीकार करता है या नहीं. रूसियों की दलील थी कि उसके ट्रैक एथलीटों पर सामूहिक प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता. रविवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति फैसला करेगी कि रूसी टीमें रियो ओलंपिक में भाग ले सकती हैं या नहीं.