1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

२९ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JYZM
Türkischer Außenminister Cavusoglu
तस्वीर: AFP/Getty Images/A. Altan

1- अमेरिका ने तुर्की सेना में जारी उलट फेर पर की शिकायत

असफल सैन्य तख्ता पलट की कोशिश के बाद तुर्की सरकार अब सेना में उलट फेर कर रही है. लेकिन नाटो में इसके सहयोगी अमेरिका ने शिकायत की है कि जनरलों और अधिकारियों पर की जा रही कार्रवाई के चलते नाटो की ओर से इस्लामिक स्टेट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आपसी सहयोग पर असर पड़ रहा है. लेकिन तुर्की की सरकार ने कहा है कि अमेरिका पूर्वाग्रहों के चलते ऐसा कह रहा है.

2- सीरिया के नुसरा फ्रंट ने तोड़ा अल कायदा से नाता

अल कायदा की मजबूत सीरियाई शाखा नुसरा फ्रंट ने घोषणा की है कि उसने ओसामा​ बिन लादेन द्वारा बनाए गए वैश्विक जिहादी ​नेटवर्क के साथ अपने संबंध खत्म कर दिए है. उसने ऐसा वैश्विक शक्तियों के सीरिया पर ​हमला करने के बहाने को खत्म करने के मकसद से किया. यह घोषणा रूस और राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार के ​मानवतावादी ऑपरेशन की घोषणा के बाद की गई है.

3- हिलेरी ने ​​स्वीकारी राष्ट्रपति पद की उम्मद्वारी, किया 'स्पष्ट नजरिए' का वादा

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से चुनी गई उम्मीदवार हिलैरी क्लिंटन ने शुक्रवार को औपचारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी स्वीकार की है. इस मौके पर अपने भाषण में उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप पर भय और निराशा का माहौल फैलाने का आरोप लगाते हुए गहरी चिंता जताई है.

4- चर्च हमले की जांच के लिए फ्रांस ने हिरासत में लिया सीरियाई शरणार्थी

फ्रांस की पुलिस ने एक सीरियाई शरणार्थी को नॉर्मंडी चर्च में हुए हमले के शक में हिरासत में लिया है. सुरक्षा बलों ने चर्च में एक पादरी की संभावित जिहादियों की ओर से की गई हत्या को लेकर जांच को तेज कर दिया है.

5- भतीजी का दावा जेल में प्रताड़ना से हुई 'तिब्बती बौद्ध भिक्षु' की मौत

चीन की एक जेल में मारे गए बौद्ध भिक्षु तेंजिन डेलेक रिंपोचे की भतीजी नियमा लामो का कहना है कि वह दुनिया को यह बताने के लिए भारत भाग कर आई है कि उनके चाचा की मौत जेल में दी गई प्रताड़ना से हुई थी. उसका कहना है कि उसे अधिकारियों के उस बयान पर यकीन नहीं है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट