1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फरहान देंगे ब्रिटेन में लेक्चर

१४ मई २०१४

पिछले साल आई फिल्म भाग मिल्खा भाग के लिए अब तक तारीफें बटोर रहे अभिनेता फरहान अख्तर को ब्रिटिश फिल्म इंस्टीटूट 'बीएफआई' ने लंदन में होने वाले एक फिल्म समारोह में मास्टर क्लास लेने के लिए बुलाया है.

https://p.dw.com/p/1BzcG
तस्वीर: AP

बीएफआई द्वारा आयोजित लंदन इंडिया फिल्म फेस्टिवल यूरोप का सबसे बडा स्वतंत्र फिल्म समारोह माना जाता है. समारोह में खास समिति अपना ज्ञान और फिल्म बनाने के अनुभवों को साझा करती है. यह समारोह 10 से 17 जुलाई तक चलेगा.

हालांकि इसी समय फरहान के अपनी बहन जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग में व्यस्त होने की बात सामने आ रही है. लेकिन फरहान ने कहा है कि वो इस समारोह के लिए समय निकालेंगे.

फरहान को इस समारोह में बुलाए जाने का मुख्य कारण उनका बहुमुखी प्रतिभा का धनी होना है. फरहान एक अभिनेता के अलावा निर्देशक और लेखक भी हैं. इसके अलावा अपनी कुछ फिल्मों में उन्होंने गीत भी गाए हैं. फिल्म रॉक ऑन के सभी गाने फरहान की आवाज में थे. उन्होंने बहन जोया अख्तर की फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' और हाल ही में आई 'शादी के साइड इफेक्ट्स' में भी गाया था. फरहान इस समारोह में गायन, लेखन, निर्देशन और अभिनय के बारे में बात करेंगे.

पिछले साल दिखाई गई फिल्म भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर के अभिनय की काफी प्रशंसा की गयी. इस फिल्म के लिए उन्हें आईफा समेत कई अन्य अहम पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. इसके बाद से आईआईएम और आईआईटी जैसे शिक्षण संस्थान भी फरहान को व्याख्यान देने के लिए बुला रहे है.

एसएफ/एएम (वार्ता)