1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़ैसलाकून दौर में विश्वकप

६ जुलाई २०१०

विश्वकप में कौन रहेगा? इस सवाल के बदले अब धीरे-धीरे यह पूछने का वक्त आ रहा है कि विश्वकप कौन जीतेगा? आज पहला सेमीफ़ाइनल हो रहा है, नीदरलैंड्स और उरुग्वे के बीच.

https://p.dw.com/p/OC4k
तस्वीर: AP

भारतीय समय के अनुसार रात को बारह बजे विश्वकप फ़ुटबॉल का पहला सेमीफ़ाइनल हो रहा है. जर्मनी तो आज नहीं खेल रहा है, लेकिन जर्मन फ़ैन्स टीवी के पर्दे से चिपके रहेंगे, क्योंकि वो जानना चाहते हैं कि उरुग्वे और नीदरलैंड्स में से कौन जीतता है, और उसके खेल की धार कैसी रहती है, किसी महत्वपूर्ण खिलाड़ी को पीला कार्ड मिलता है या नहीं. सारे हिसाब, जो फ़ाइनल में काम आएंगे, और जर्मनी अगर स्पेन को हराकर फ़ाइनल में पहुंचता है, तो उसके काम आएंगे.

मुकाबला है उरुग्वे और नीदरलैंड्स का. नीदरलैंड्स की लगभग आधी टीम अपना सर मुंडवा चुकी है - फ़ान डेर वील, श्टेकलेनबुर्ग, फ़ान ब्रोंकहोर्स्ट. उनके बाल छांटने के लिए ऐम्स्टरडम से आई हुई हैं हान्नी हान्ना, और टीम के कोच फ़ान मारविक ने वादा किया है कि अगर उनकी टीम विश्वचैंपियन बनती है, तो हान्ना को सन 2012 के यूरोपीय चैंपियनशिप में फ़ुटबॉल टीम के ग्रुप में पक्की नौकरी दी जाएगी. और हान्ना कहती हैं - खिलाड़ियों को लग रहा है कि वे बांके बन चुके हैं. कामयाबी के लिए यह बेहद ज़रूरी है.

सारे नीदरलैंड्स में जश्न का माहौल है. हर कोई एक दूसरे से कह रहा है कि अभी ख़ुश नहीं होना है, पहले चैंपियन बनना है. कुछ ऐसा ही माहौल उरुग्वे के खेमे में है. 40 साल बाद यह देश फिर एकबार सेमीफ़ाइनल में है. अब कौन पूछता है कि घाना के ख़िलाफ़ मैच में गेंद लुईस सुआरेज़ के हाथों से लगा था या नहीं. कहा जा रहा है कि वह भगवान का हाथ था. क्या भगवान फिर एकबार उरुग्वे की मदद के लिए मैदान में उतर आएंगे? कुछ भी हो, अभी शांत रहना है, लिबेरो दिएगो पेरेज़ कहते हैं. पहली पांत के चार खिलाड़ी इस मैच में नहीं होंगे, तो क्या हुआ. पेरेज़ की राय में इससे साबित हो जाता है कि टीम में सभी अच्छे खिलाड़ी हैं, अब दूसरों को मौक़ा मिल रहा है. हालांकि चोटिल लुगानो को बेहद अफ़सोस है कि नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ वह मैदान में नहीं होगा.

खैर, कुछ एक घंटों में तय हो जाएगा कि फ़ाइनल में दोनों में से कौन सी टीम होगी. और उस टीम के खिलाड़ियों की नज़र कल के मैच पर होगी, जब मुकाबले में होंगे जर्मनी और स्पेन के खिलाड़ी.

रिपोर्ट: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: निखिल रंजन