1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फाइनल में पुरानी प्रतिद्वंदी से भिड़ेंगी सायना

१२ दिसम्बर २०१०

भारत की प्रतिभाशाली बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंच गई हैं. सेमीफाइनल में सायना ने जर्मनी की यूलियाने शेंक को हराया. फाइनल में उनका मुकाबला पांचवी वरीयता प्राप्त शिजियान वांग से होगा.

https://p.dw.com/p/QWE7
तस्वीर: UNI

इस साल का आखिरी बड़ा खिताब जीतने की ख्वाहिश के साथ हांगकांग पहुंची सायना अब टूर्नामेंट के फाइनल में हैं. शुक्रवार को आसानी से क्वार्टर फाइनल जीतने वाली सायना को सेमीफाइनल में काफी पसीना बहाना पड़ा. शेंक ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. पहला गेम 21-19 से सायना ने जीता. दूसरा गेम शेंक के पक्ष में गया, स्कोर रहा 17-21. एक एक गेम की बराबरी के बाद सायना ने हमेशा की तरह जादुई प्ररदर्शन किया. गजब की फुर्ती के साथ उन्होंने तीसरा गेम 21-12 से जीतकर फाइनल में दस्तक दी.

सायना ने कहा, ''यह एक आरामदायक जीत थी. आखिरी गेम में कोई परेशानी नहीं हुई. शुरू में थोड़ा लय पाते वक्त परेशानी हुई. मैच शानदार रहा. विपक्षी खिलाड़ी ने हर अंक के लिए कड़ा संघर्ष किया. बहरहाल, मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं.'' सायना नेहवाल इस साल लगातार चार बड़े टूर्नामेंट जीत चुकी हैं. नजरें अब पांचवें खिताब पर हैं.

रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में उनका सामना शिजियान वांग से होगा. इस साल अगस्त में शिजियान ने सायना को वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हराया था. लिहाजा भारतीय स्टार के पास एक बार फिर हिसाब चुकता करने का मौका है. इससे पहले एशियाड में सायना को हराने वाली चीनी खिलाड़ी हांगकांग के क्वार्टर फाइनल में भारतीय स्टार से हार गईं. फाइनल में भी समीकरण इसी तरह के हैं, दो पुराने प्रतिद्वंदियों को मुकाबला.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा



इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें